दोस्त हो तो अनुपम खेर जैसा, सतीश कौशिक के साथ दोस्ती ‘ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी’

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

फिल्म दुनिया में वैसे तो यह कहावत काफी मशहूर है कि यहाँ रिश्ते-नाते मतलब से ही ज्यादा रहते हैं। यदि कोई व्यक्ति सफल और लोकप्रिय है तो उसके दोस्त हजार होते हैं। लेकिन यदि उसी व्यक्ति की गाड़ी सफलता की पटरी से उतर जाए तो उसके अधिकतर दोस्त ढूँढे नहीं मिलते। लेकिन इस सबके बावजूद फिल्म दुनिया में कुछ दोस्ती बड़ी मिसाल भी बनती रही हैं। ऐसी ही एक दोस्ती अनुपम खेर (Anupam Kher) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की भी है।

बड़ी बात यह है कि यह दोस्ती जीवन बीमा निगम के स्लोगन ‘ज़िंदगी के साथ भी ज़िंदगी के बाद भी’ को चरितार्थ करती है। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का मार्च 2023 में निधन हो गया था। लेकिन अनुपम (Anupam Kher) अपने उस प्रिय दोस्त के नाम और काम की स्मृति बनाए रखने के लिए बराबर जुटे हैं। सतीश (Satish Kaushik) के निधन के बाद उनकी स्मृति सभा में तो अनुपम ने अच्छी मिसाल पेश की ही।

‘राज कपूर सम्मान’ से मिले 10 लाख किए सतीश कौशिक को समर्पित

इधर अब अनुपम (Anupam Kher) अपने एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ (Actor Prepares) मे प्रतिभाशाली निर्धन छात्रों के लिए सतीश कौशिक स्कॉलरशिप (Satish Kaushik Scholarship) की शुरुआत करने जा रहे हैं। असल में अनुपम खेर (Anupam Kher) को गत 6 अगस्त को ही महाराष्ट्र सरकार ने अपने ‘राज कपूर सम्मान’ (Raj Kapoor Award) से सम्मानित किया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने अनुपम (Anupam Kher) को सम्मान के साथ 10 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की है।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगी ‘सतीश कौशिक स्कॉलरशिप’

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उस 10 लाख रुपये की राशि को सतीश कौशिक छात्रवृत्ति निधि में डाल दिया है। इसी निधि से वह अब अभिनय के प्रतिभावान निर्धन विद्यार्थियों को वजीफा प्रदान करेंगे। साथ ही वह अपने स्कूल में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की एक मुस्कुराती प्रतिमा भी स्थापित करने जा रहे हैं।

सतीश कौशिक की खूबसूरत प्रतिमा भी लगेगी अनुपम के ऑफिस में  

हालांकि अनुपम (Anupam Kher) इन दिनों अपने खूबसूरत फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) को व्यावसायिक सफलता न मिलने के कारण से दुखी हैं। ऐसे में उनको अपनी फिल्म का घाटा पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से धन राशि की आवश्यकता होगी। लेकिन यह निश्चय ही सराहनीय है कि इस मुश्किल समय में भी उन्हें जो राशि अपने लिए मिली उसे अपने पास न रखकर अपने मित्र की स्मृति के लिए आरक्षित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Vyjayanthimala: 92 बरस की हुईं वैजयंतीमाला, कैसी हैं कहां हैं, जानिए सबसे महंगी अभिनेत्री की जिंदगी के दिलचस्प किस्से

Related Articles

Back to top button