Acer Google Tv : एसर ने लॉन्च किए कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले गूगल टीवी, 7 जून से होगी सेल शुरू

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी इंडकाल टेक्नोलॉजी (Indkal Technology) लगातार कुछ ना कुछ पेश करके, बाज़ार में अपनी मजबूत जगह बनाने में लगी हुई है। पिछले दिनों इंडकाल ने अमेरिकन कंपनी Black+Decker के वॉशिंग मशीन (Washing Machine) और एसी (AC) भारत में लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने Acer के नए Google Tv लाइनअप को लॉन्च कर दिया है।

दिल्ली में इंडकाल ने एक इवेंट कर एसर (Acer) की कुल 6 गूगल टीवी (Google Tv) सीरीज को प्रदर्शित किया। इनमें एसर (Acer) H Series, I Series, G Series, V Series, W Series के साथ नई फ्लैगशिप O Series के नाम शामिल हैं।

एसर की फ्लैगशिप O सीरीज से ओएलईडी रेंज के 55 इंच और 65 इंच के 2 टीवी बाज़ार में आएंगे। V सीरीज में कंपनी किफ़ायती कीमत में QLED Tv रेंज उपलब्ध कराएगी। वहीं I और G सीरीज से कंपनी अपने टीवी में प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में देने जा रही है। इसके अलावा H सीरीज में 76 W का स्पीकर दे दिया है और W सीरीज में एंटि ग्लेयर डिस्प्ले, वॉलपेपर डिज़ाइन और Aural Sound जैसे फीचर्स दिये हैं।

इस नई गूगल टीवी रेंज में से कंपनी फिलहाल I सीरीज को सबसे पहले बाज़ार में उतारने जा रही है।

Acer Google Tv I Series के फीचर्स

एसर गूगल टीवी की I और G सीरीज में MEMC, डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos), डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और हाई एंड ब्राइटनेस और कंट्रास्ट के साथ UHD उपस्केलिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

एसर ने आई सीरीज (I Series)  के 32 और 40 इंच टीवी के मॉडल में 16 GB इंटरनल मेमोरी दी है। इसके साथ ही इन दोनों मॉडल में कंपनी ने नया 30 W का स्पीकर लगाया है। इसके अलावा अल्ट्रा हाई डेफ़िनेशन UHD Tv के 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के टीवी मॉडल में 36 और 40 वॉट के स्पीकर लगाए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो डुअल बैंड वाई फाई (Dual Band WiFi), 2 वे ब्लुटूथ 5.0 (2 Way Bluetooth 5.0), HDMI 2.1 Ports और USB 3.0 जैसे फीचर्स सभी 6 सीरीज के UHD मॉडल में उपलब्ध रहेंगे।

Acer Google Tv I Series की कीमत और उपलब्धता

Acer (एसर) ने गूगल टीवी की I सीरीज की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी है। इस सीरीज के 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच के सभी मॉडल 7 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहे हैं। ग्राहक नयी रेंज को फ्लिपकार्ट (Flipkart), ऐमेज़ोन (Amazon) और क्रोमा (Croma) के साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे। अपनी पहली सेल के दौरान कंपनी सभी मॉडल पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

Related Articles

Back to top button