Tu Dhadkan Main Dil: नए सीरियल ‘तू धड़कन मैं दिल’ से अभिनय की दुनिया में आ रही है आराध्या, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी है विज्ञापन

संगीता श्री। स्टार प्लस (Star Plus) 23 जून से एक नया सीरियल ‘तू धड़कन मैं दिल’ (Tu Dhadkan Main Dil) शुरू करने जा रहा है। जिसका प्रसारण हर रोज शाम 7 बजे होगा। इस सीरियल की खास बात यह है कि यह एक उस नन्ही बच्ची दिल कि कहानी है, जो बेहद मासूम और प्यारी है। लेकिन छोटी उम्र के बावजूद उसकी सोच बड़ी है। इसलिए वह हिम्मत और मासूमियत की मिसाल बन जाती है।

इस सीरियल की शुरुआत में दिल अपने माता पिता को खोजते दिखाई देगी। बारिश में भीगती मासूम बच्ची एक ओर अपना बैग संभाल रही है तो दूसरी ओर वह भीड़ भरी सड़क पर एक बिल्ली के पीछे भागती है। उसे लगता है कि जैसे ही बरसात रुकेगी उसके मम्मी पापा मिल जाएँगे। लेकिन दिल अकेली क्यों है ? उसके माता पिता कहाँ गए ? ऐसे सवाल दर्शकों के मन में आएंगे।

अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन कर चुकी है आराध्या

यहाँ बता दें कि ‘तू धड़कन मैं दिल’ (Tu Dhadkan Main Dil) में दिल की भूमिका में बेबी आरध्या पटेल (Aaradhya Patel) है। अभिनय की दुनिया में आराध्या (Aaradhya Patel) का यह पहला कदम है। लेकिन आरध्या (Aaradhya Patel) इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक ज्वेलरी ब्रांड का विज्ञापन कर चुकी है। उस विज्ञापन से आराध्या (Aaradhya Patel) अच्छी ख़ासी लोकप्रिय हो चुकी है। कहा जा रहा है कि अपने इस पहले सीरियल में ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेगी।

ज़िंदगी की मुश्किलों और खुशियों को एक अलग अंदाज़ में दिखाएगा सीरियल

यह शो ज़िंदगी की मुश्किलों और खुशियों को एक अलग रंग, एक अंदाज़ में दिखाएगा। अब देखते हैं दर्शक दिल और उसके सीरियल ‘तू धड़कन मैं दिल’ (Tu Dhadkan Main Dil) को कितना स्नेह देते हैं।

Related Articles

Back to top button