CM Rekha Gupta Attacked: हमलावर बहुत ही खराब इरादे के साथ आया था, सीएम रेखा गुप्ता का मनोबल कम नहीं हुआ, बोले कपिल मिश्रा

सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान जो हमला हुआ उस पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने घोर निंदा की है. कपिल मिश्रा ने कहा “मुख्यमंत्री पर जो हमला हुआ है, वो नफरत से भरा हुआ है. हमलावर बहुत ही खराब और बुरे इरादे के साथ आया हुआ था.”
सीएम को ज़मीन पर गिराकर मारने का प्रयास किया
दिल्ली सरकार के मंत्री ने आगे कहा “मुख्यमंत्री को ज़मीन पर गिराकर मारने का प्रयास किया गया. ये बहुत ही वीभत्स हमला है. इस तरह का हमला दिल्ली की राजनीति में पहले कभी नहीं देखा गया. एक महिला मुख्यमंत्री जो रात- दिन दिल्ली की सेवा में लगी हुई हैं; जिनके घर के दरवाज़े जनता के लिए हमेशा खुले हुए हैं. जो जनता से मिलने के लिए कोई सुरक्षा नहीं रखती हैं. जिस व्यक्ति ने हमला किया है, ये व्यक्ति अकेला नहीं हो सकता, इसके साथ और भी लोग शामिल हैं. दिल्ली पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है. इस हमलावर को ना कानून माफ करेगा और ना ही जनता माफ़ करेगी.”
सीएम का मनोबल कम नहीं हुआ
कपिल मिश्रा ने यह भी कहा “हमने रेखा गुप्ता जी से मुलाकात की है। लेकिन उस घटना से उनका मनोबल कम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री जनसुनवाई के लिए अब पहले से ज्यादा जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री ना रुकने वाली हैं और ना ही झुकने वाली हैं, ना ही डरने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- CM Rekha Gupta Attacked: सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला, आरोपी को हिरासत में लिया गया