CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA ने सीपी राधाकृष्णन के नाम का किया ऐलान, जानिए कौन हैं ये

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह चुनाव 9 सितंबर को होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह ऐलान किया।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। इस पर हमने अपने सभी सहयोगी दलों से पहले ही चर्चा कर ली है। हम विपक्षी दलों से भी बातचीत करेंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया सुगम रहे।”
महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल हैं सीपी राधाकृष्णन
गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं। उन्होंने यह पद 31 जुलाई 2024 को संभाला था। इससे पहले वह फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। मार्च से जुलाई 2024 के बीच उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। लंबे समय से भाजपा से जुड़े राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुने गए थे। इसके अलावा वह भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन 16 वर्ष की आयु से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़ गए थे।
9 सितंबर को होगा मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग ने पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। 9 सितंबर को मतदान और उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है। धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”