Oppo K13 Turbo Series: ओप्पो ने गेमर्स की करा दी मौज, BGMI खेलते हुए अब नहीं होगी हीटिंग, पंखा लगा कर बाज़ार में उतारे 2 नए स्मार्टफोन, डिस्काउंट भी मिल रहा है तगड़ा

कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन में पंखा लगा दिया है जिससे गेमर्स को हेवी गेम्स खेलते वक्त भी फोन में हीटिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा। ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी (Oppo K13 Turbo Pro 5G) की सेल शुरू होने के बाद सोमवार 18 अगस्त से ओप्पो के13 टर्बो 5जी (Oppo K13 Turbo 5G) की सेल भी शुरू हो गई है। कंपनी फोन पर महा बंपर ऑफर भी दे रही है।
Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro का क्या है बंपर ऑफर
Oppo K13 Turbo Pro 5G के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट आए हैं। 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 37,999 रूपये और 12 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रूपये है। यह फोन Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Maverick जैसे 3 कलर्स में उपलब्ध हुआ है।
तो वहीं Oppo K13 Turbo 5G के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रूपये और 8 जीबी रैम, 256 स्टोरेज की कीमत 29,999 रूपये है। यह फोन White Knight, Purple Phantom, और Midnight Maverick जैसे 3 कलर्स में उपलब्ध हुआ है।
लेकिन पहली सेल में बैंक ऑफर के जरिए फोन के दोनों वेरिएंट पर 3000 रूपये का महा बंपर ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। फोन फ्लिपकार्ट और ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के साथ देश भर के प्रमुख रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
फोन में लगा पंखा कैसे हीटिंग को ख़त्म करता है
ओप्पो (Oppo) ने इस फोन में एक्टिव और पैसिव कूलिंग सिस्टम को एक स्लिम और वैदरप्रूफ डिज़ाईन में दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अंदर एक वैरिएबल-स्पीड सेंट्रिफ्यूगल फैन लगाया गया है। ओप्पो (Oppo) के अनुसार एक्टिव कूलिंग सिस्टम के दौरान यह ‘इग्ज़ॉस्ट फैन’ की तरह फोन के अंदर मचने वाली गर्मी को बाहर करके सीधे डिवाइस के प्रोसेसर को ठंडा करता है। इससे फोन बिना हीटिंग के लंबे समय तक सर्वोच्च स्पीड पर काम करता रहता है।
यह पंखा 18,000 rpm पर चलता है और इसमें 0.1mm के अल्ट्रा-थिन ब्लेड्स का उपयोग किया गया है, जो स्टैंडर्ड डिज़ाईन के मुकाबले 50% अधिक पतले हैं। यह पंखा कम पॉवर और कम वाईब्रेशन नॉईज़ के साथ सिस्टम में हवा को प्रवाहित करता है।
तो वहीं पैसिव कूलिंग के दौरान ओप्पो के13 टर्बो सीरीज़ (Oppo K13 Turbo Series) में 7000mm² का वेपर चैंबर और 19,000mm² की ग्रेफाईट लेयर दी गई है, जो हीट को फैलाकर उसे कम कर देती है। ये पदार्थ मिलकर लगातार लोड बने रहने के बाद भी स्मार्टफोन के तापमान को नियंत्रित रखते हैं।
इस कूलिंग सिस्टम में इस्तेमाल होने वाला ग्रेफाईट उच्च थर्मल कंडक्टिविटी प्रदान करता है और सीपीयू, बैटरी एवं डिस्प्ले की हीट को खींच लेता है। इसलिए गेम खेलते वक्त, चार्ज करते वक्त या मल्टीटास्किंग के दौरान भी डिवाइस गर्म न होकर ठंडा या सामान्य बना रहता है।
प्रोसेसर की गति धीमी नहीं होगी
यह दोनों फोन उन गेमर्स के लिए हैं जो लंबे और भारी सत्रों (Sessions) के दौरान भी गेम्स ज्यादा स्मूथ चाहते हैं और उनमें अचानक फ्रेम ड्रॉप को बिलकुल भी पसंद नहीं करते। इस फोन में थर्मल थ्रॉटलिंग भी नहीं होती, यानी ओवरहीटिंग को रोकने के लिए प्रोसेसर की गति धीमी नहीं होती। कंपनी के अनुसार स्मार्टफोन अंदर से ठंडा रहता है तो इसकी टचस्क्रीन और डिस्प्ले समेत पूरा फोन मजे से लगातार चलता रहता है। फोन को हाथ में भी पकड़े रहने पर हीटिंग महसूस नहीं होती।
BGMI और कॉल ऑफ ड्यूटी खेलने वालों के लिए है बड़ा तोहफा
Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G स्मार्टफोन बाज़ार के सभी स्मार्टफोन से अलग हैं। इनका निर्माण कंपनी ने तेज गति वाले गेम्स, जैसे कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) और बीजीएमआई (BGMI) को ध्यान में रखकर ही किया है। इन दोनों फोन में इस प्रकार की गेम्स खेलते वक्त फोन का तापमान 2 से 4 डिग्री कम ही रहेगा।
Oppo K13 Turbo Pro 5G के अन्य फीचर्स
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की स्क्रीन पर फुल HD AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है. फोन में 1600 निट्स की तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर लगाया गया है।
- कैमरा- कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा लगाया गया है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन के कैमरे में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं।
- सॉफ्टवेयर- यह फोन एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है।
- बैटरी- ओप्पो के इस फोन में 7000 mAh की बैटरी लगाई है। इस फोन के साथ 80W का सुपर फ़्लैश चार्जर भी मिलता है।
- अन्य फीचर्स- ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी (Oppo K13 Turbo Pro 5G) स्मार्टफोन पूरी तरह वॉटरप्रूफ है जिसके लिए इसे IPX9,IPX8 के साथ IPX6 की भी तीनों रेटिंग मिली हुई है। फोन में डुअल स्पीकर भी हैं।
Oppo K13 Turbo 5G के अन्य फीचर्स
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की स्क्रीन पर फुल HD AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है. फोन में 1600 निट्स की तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर लगाया गया है।
- कैमरा- कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा लगाया गया है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन के कैमरे में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं।
- सॉफ्टवेयर- यह फोन एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है।
- बैटरी- ओप्पो के इस फोन में 7000 mAh की बैटरी लगाई है। इस फोन के साथ 80W का सुपर फ़्लैश चार्जर भी मिलता है।
- अन्य फीचर्स- ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी (Oppo K13 Turbo 5G) स्मार्टफोन पूरी तरह वॉटरप्रूफ है जिसके लिए इसे IPX9,IPX8 के साथ IPX6 की भी तीनों रेटिंग मिली हुई है। फोन में डुअल स्पीकर भी हैं।