Moto G86 Power 5G: फोन के टूटने की टेंशन खत्म, मोटोरोला लाया नया तगड़ा मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन, डिस्काउंट भी मिल रहा है बंपर

कृतार्थ सरदाना। मोटोरोला (Motorola) ने पिछले दिनों भारत में जी सीरीज से अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G लॉन्च किया था। अब मोटोरोला ने इसी सीरीज से अपना एक और नया स्मार्टफोन मोटो जी86 पावर 5जी (Moto G86 Power 5G) लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन है जिस कारण यह गिरने से भी आसानी से नहीं टूटेगा। फोन को IP68 के साथ IP69 की रेटिंग भी मिली है जो फोन को पानी में गिरने के बाद भी सुरक्षा प्रदान करने का प्रमाण देती है।
अब यह फोन 6 अगस्त से बिक्री के लिए बाजार में भी उपलब्ध हो गया है। ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी मोटो जी86 पावर 5जी (Moto G86 Power 5G) की पहली सेल पर काफी अच्छा ऑफर भी लाई है।
Moto G86 Power 5G की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
मोटो जी86 पावर 5जी (Moto G86 Power 5G) का 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का वाला सिंगल वेरिएंट आया है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है।
ऑफर की बात करें तो फोन को क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन अगर आप फोन को ईएमआई पर क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 1250 रूपये का महा बंपर डिस्काउंट मिलेगा।
यह फोन फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मोटोरोला (Motorola) की आधिकारिक भारतीय साइट के साथ रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) जैसे देश के प्रमुख रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगा।

Moto G86 Power 5G के फीचर्स
1 डिजाइन- मोटोरोला (Motorola) के इस फोन में अल्ट्रा प्रीमियम पैनटोन वीगन लैदर फिनिश डिज़ाइन दिया है। यह फोन Golden Cypress, Cosmic Sky और Spellbound जैसे 3 कलर्स में पेश हुआ है। Corning Gorilla Glass 7i फीचर फोन की स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करती है। यह फोन 16 मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड (16 MIL-STD-810H) से पास हुआ है जो बताता है कि यह काफी मजबूत फोन है और गिरने से आसानी से टूटेगा नहीं। इस फोन को पानी और धुल से सुरक्षा प्रदान करेने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग भी मिली हुई है। कंपनी के अनुसार फोन पानी के अंदर आधे घंटे तक रहने के बावजूद भी खराब नहीं होगा।
2 डिस्प्ले- मोटो जी86 पावर (Moto G86 Power 5G) में 6.67 इंच की स्क्रीन पर सुपर एचडी pOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में 2712 X 1220 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन पर 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 4500 निट्स तक का पीक डिस्प्ले मिलेगा।
3 प्रोसेसर– इस फोन में Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर लगाया गया है।
4 रैम और स्टोरेज- यह स्मार्टफोन 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में मिलेगा। फोन में 24 जीबी तक रैम को एक्सपैंड कर सकते हैं।
5 कैमरा- कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 MP का Sony LYTIA 600 मेन बैक कैमरा है और 8 MP का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा। बैक कैमरा के सेटअप में 3 इन 1 फ्लिकर सेंसर भी लगाया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 32 MP का दिया गया है। फोन के कैमरे में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं।
6 बैटरी- मोटोरोला ने फोन में 6720 mAh की बैटरी लगाई है। इस फोन के साथ 33 W का टर्बो चार्जर भी मिलता है।
7 अन्य फीचर्स- मोटो जी86 पावर (Moto G86 Power 5G) फोन में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) से लेस डुअल स्पीकर्स है। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर और डुअल सिम जैसे फीचर्स भी हैं।