Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऐसी दीवानगी देखी नहीं, लगातार 17 बरसों से लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड्स बनाता देश का इकलौता सीरियल ‘तारक मेहता’

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
एक ओर जहाँ 17 साल बाद ‘क्योंकि..’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की वापसी हुई है। वहां सोनी सब (Sony Sab) के चर्चित सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने अपने सफल प्रसारण के शानदार 17 वर्ष पूरे करके 18 वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है।
टीआरपी में बड़ी छलांग लगाते हुए नंबर वन बन गया
बड़ी बात यह भी रही कि पिछले एक महीने से ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने टीआरपी में बड़ी छलांग लगाते हुए नंबर वन का सिंहांसन अपने नाम कर लिया। इससे लम्बे समय से नंबर वन रहा ‘अनुपमा’ (Anupamaa) भी तीन हफ्ते पिछड़ गया। जबकि उसके बाद टीआरपी के मामले में ये दोनों बेहद करीब रहे। लेकिन अब नयी कहानी में ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) नंबर वन से नंबर तीन पर आ गया है। इस पायदान पर वह पहले भी काफी समय रहा।
शो की टीम कमाल की है
लेकिन ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज उस जगह पहुँच गया है जहाँ टीआरपी से उसे आंकना न्याय संगत नहीं होगा। मैं ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को इसकी शुरुआत से यानी 17 बरसों से देख रहा हूँ। ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट पर भी दो-तीन बार जा चुका हूँ। सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) और मुख्य पात्र जेठालाल (Jethalal) फेम अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से भी मेरी बातें-मुलाकातें होती रहती हैं। कुछ अन्य प्रमुख कलाकारों के संपर्क में भी हूँ। इसलिए कह सकता हूँ सीरियल में बीच बीच में कुछ कलाकारों को लेकर कुछ विवाद भी चाहे रहे हों। लेकिन इस शो की टीम कमाल की है।
सबसे लम्बे सीरियल के साथ कई और रिकॉर्ड हैं
एक सामान्य सी कहानी को इतना दिलचस्प बना दिया जाता है कि दर्शक ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की और खिंचे चले आते हैं। चाहे दया (Daya) बनी अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) लम्बे समय से गायब हैं। जेठालाल (Jethalal) और बबीता (Babita) भी कई हफ्ते भूत वाली कहानी में नहीं थे। दया की वापसी और पोपट की शादी न होने पर दर्शक कुछ बार तो बहुत गुस्से में आ गए। कुछ कलाकार भी असित मोदी (Asit Modi) पर आरोप लगाकर सीरियल को कमजोर करते दिखे।
लेकिन न तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कमजोर हुआ और न असित मोदी (Asit Modi), बल्कि सीरियल और निर्माता दोनों सशक्त होकर उभरें । ‘तारक’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के 17 साल के साथ अब प्रसारण के भी 4500 एपिसोड होने जा रहे हैं। देश के सबसे लम्बे सीरियल के साथ कई और भी नए आयाम यह अपने नाम लिख रहा है।
17 बरसों से लगातार सभी को मंत्रमुग्ध किया हुआ है
देखा जाए तो इतने बरसों तक किसी और सीरियल के प्रति दर्शकों की ऐसी दीवानगी देखने को नहीं मिली। यह सिर्फ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ही है जिसने 17 बरसों से लगातार सभी को अपने जादू से मंत्रमुग्ध किया हुआ है।
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: क्या इस बार भी लोकप्रिय हो पायेगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’?