माधव शेठ ने किया कमाल, चीनी कंपनी छोड़ बनाया खुद का नया AI+ ब्रांड, लॉन्च किया भारत का पहला स्वदेशी स्मार्टफोन, कीमत भी है बस इतनी

कृतार्थ सरदाना। स्मार्टफोन के सेगमेंट में एक और भारतीय कंपनी मैदान में उतर चुकी है। रियलमी और होनर जैसी चीनी कंपनियों के अध्यक्ष रह चुके माधव शेठ ने अब अपना खुद का नया स्मार्टफोन ब्रांड Ai+ लॉन्च कर दिया है। इस ब्रांड से फिलहाल 2 नए स्मार्टफोन Pulse और Nova 5G लॉन्च किए हैं। खास बात यह भी है कि Ai+ ब्रांड के ये दोनों फोन NxtQuantum ओएस पर चलेंगे।

क्या है NxtQuantum

NxtQuantum गूगल के एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे माधव शेठ ने ही बनाया है। यह भारत का पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस प्रकार से यह भारत का पहला पूरी तरह से स्वदेशी स्मार्टफोन है जिसे पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार यह ओएस भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ डाटा गोपनीयता की भी पूरी गारंटी देता है।

नयी दिल्ली में लॉन्च इवेंट के दौरान Ai+ स्मार्टफोन और NxtQuantum Shift Technologies के सीईओ और संस्थापक  माधव शेठ के साथ गूगल क्लाउड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर शशिकुमार श्रीधरन और फ्लिपकार्ट मोबाइल्स की वाइस प्रेसिडेंट स्मृति रविचंद्रन मौजूद थी।

 

कंपनी के अनुसार AI+ का लॉन्च मोबाइल इनोवेशन में एक नया अध्याय है जहां प्रदर्शन उद्देश्य से मिलता है और यूज़र्स को अपने डेटा पर असली नियंत्रण मिलता है। यह स्मार्टफोन प्रदर्शन, किफायती कीमत और गोपनीयता का अनूठा संगम है। यह भारतीय यूज़र्स को विदेशी डिवाइसेज़ और अपारदर्शी सॉफ्टवेयर सिस्टम्स के विकल्प के रूप में पूर्ण नियंत्रण और पारदर्शिता प्रदान करता है।

माधव शेठ ने कहा “Ai+ स्मार्टफोन का उद्देश्य भारतीय यूज़र्स को फिर से नियंत्रण देना है,अब तक हमने ऐसे फोनों और प्लेटफार्म्स पर भरोसा किया जो भारत के लिए बनाए ही नहीं गए थे। Ai+ स्मार्टफोन इसे बदलता है। ये फोन तेज़ हैं, खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात, ये आपके डेटा को सुरक्षित रखते हैं।”

लॉन्च इवेंट में बातचीत के दौरान माधव शेट्ठ ने बताया AI+ से हमने बजट स्मार्टफोन के फीचर्स एंट्री लेवेल स्मार्टफोन में दे दिये हैं। हम भारतीय कंपनी के रूप में पूरी तरह तैयार है और जल्द ही बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन भी लॉन्च करेंगे।

पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत को देता बल

Ai+ स्मार्टफोन को बेंगलुरु की कंपनी यूनाइटेड टेलीलिंक्स लिमिटेड द्वारा नोएडा फैक्ट्री में निर्मित किया जा रहा है। इस फोन के सॉफ़्टवेयर से लेकर सप्लाई चेन तक, सब कुछ भारत की प्राथमिकताओं के अनुसार अनुकूलित किया गया है। इससे यह पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मिशन की दिशा में NxtQuantum की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

लेकिन जो Ai+ स्मार्टफोन को वाकई अलग बनाता है, वह है इसका उद्देश्य। लंबी बैटरी लाइफ, हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले, डुअल सिम विकल्प और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के साथ, ये फोन भारतीय यूज़र्स की ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किए गए हैं। ये फोन क्षेत्रीय भाषाओं, स्थानीय कंटेंट और NxtQuantum के थीम डिज़ाइनर टूल के ज़रिए कस्टमाइज़ करने की सुविधा भी देते हैं।

Ai+ स्मार्टफोन क्यों है सबसे अलग

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाज़ार है, जहाँ 80 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हैं। फिर भी ज़्यादातर स्मार्टफोन आज भी विदेशी सॉफ़्टवेयर पर चलते हैं। भारतीय कंपनी लावा और माइक्रोमैक्स के फोन भी एंड्रॉइड पर ही चलते रहे हैं।  इससे यूज़र डेटा को देश के बाहर स्थित थर्ड-पार्टी सिस्टम्स के ज़रिए रूट करते हैं, जिससे न पारदर्शिता मिलती है न नियंत्रण।

Ai+ स्मार्टफोन इस समस्या का समाधान है। हर Ai+ स्मार्टफोन NxtQuantum OS पर चलता है—एक इन-बिल्ट भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम जो ज़ीरो-ट्रस्ट सिक्योरिटी आर्किटेक्चर पर आधारित है। आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे ऐप प्रेफरेंसेज़ और बैकअप, भारत में ही सुरक्षित रूप से स्टोर होती है, MeitY (भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) द्वारा अनुमोदित गूगल क्लाउड रीजन में।

फ्लिपकार्ट की वाइस प्रेसिडेंट स्मृति रविचंद्रन ने कहा फ्लिपकार्ट पर हमने देखा है कि ग्राहक अब ऐसे स्मार्टफोन्स की मांग कर रहे हैं जो सिर्फ किफायती नहीं, बल्कि भरोसेमंद भी हों। हम Ai+ स्मार्टफोन को अपने ग्राहकों तक लाकर गर्व महसूस कर रहे हैं। एक ऐसा प्रोडक्ट जो प्रदर्शन, प्राइवेसी और उद्देश्य को एकसाथ लाता है।”

Ai+  Pulse  के फीचर्स

डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट  के साथ मिलेगा।

प्रोसेसर- फोन में Unisoc T615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया है जिसका 501K Antutu स्कोर है।

मेमोरी – यह फोन 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के 2 वेरिएंट के साथ पेश हुआ है। फोन में 1TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है।

कैमरा- इस फोन में 50MP डुअल AI कैमरा के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। कैमरा में AI फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी- फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है।

अन्य फीचर्स- यह फोन 4जी है, इसमें डुअल सिम के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

रंग- AI Pulse फोन ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और पिंक कलर में उपलब्ध रहेगा।

AI+ Nova 5G  के फीचर्स

डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट  के साथ मिलेगा।

प्रोसेसर- फोन में Unisoc T8200 ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया है जिसका 262K Antutu स्कोर है।

मेमोरी – यह फोन 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के 2 वेरिएंट के साथ पेश हुआ है। फोन में 1TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है।

कैमरा- इस फोन में 50MP डुअल AI कैमरा के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। कैमरा में AI फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी- फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है।

अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम 5जी का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

रंग- AI+ Nova 5G फोन ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और पिंक कलर में उपलब्ध रहेगा।

कीमत, उपलब्धता और ऑफर

Ai+ Pulse के 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,999 और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। फोन की पहली सेल 12 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है।

तो वहीं AI+ Nova 5G के 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 7,999 और 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और AI+ की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है।

कंपनी पहली सेल में फोन पर Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 500 रुपये का डिस्काउंट भी डे रही है। इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज बोनस के विकल्प भी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button