पीएम मोदी वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से देश के साथ विश्व का भी कल्याण कर रहे हैं, WBO के वर्ल्ड ब्रदरहुद समिट में बोले विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली। आज वर्ल्ड ब्रदरहुड ऑर्गेनाइज़ेशन, दिल्ली के द्वारा वर्ल्ड ब्रदरहुड समिट का आयोजन कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कपिल खन्ना द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वर्ल्ड ब्रदरहुड ऑर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने इस संगठन के अनेक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके द्वारा विगत 25 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने समकालीन समय में विश्वबंधुत्व, शांति और परस्पर सहयोग की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजेंद्र गुप्ता ने वर्तमान समय में भारत के द्वारा विश्व कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से प्रेरित होकर देश कल्याण के साथ ही विश्व के कल्याण के लिए भी प्रयासरत हैं।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त एयरमार्शल ओपी तिवारी ने विश्व शांति में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों की ओर इंगित करते हुए कहा कि दुनिया में बढ़ते पूंजीवाद और इससे उत्पन्न शोषण की भावना वैश्विक एकता में एक बड़ी बाधा है।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर और प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य गौरव वल्लभ ने विश्व बंधुत्व, आपसी सहयोग और समन्वय के लिए अपेक्षित आर्थिक पक्ष को उजागर किया। उन्होंने कहा आर्थिक असमानता विश्व के अनेक देशों के आपसी संबंध में एक बड़ा अवरोध है। दुनिया में शांति,सहनशीलता ,सहयोग और समन्वय को स्थापित करने के लिए हमे आर्थिक असमानता को कम करने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में भारत का प्रयास अति सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में समाज के अनेक क्षेत्रों और व्यवसायों से जुड़े प्रमुख लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें- Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: प्रख्यात पत्रकार प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 वर्ष होने के भव्य समारोह में आए कई दिग्गज, नितिन गडकरी ने कहा प्रामाणिक पत्रकार प्रदीप सरदाना के लेखन, कर्मठता, ईमानदारी और सिद्दांतों को मेरा सलाम

प्रख्यात पत्रकार प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 वर्ष होने के भव्य समारोह में आए कई दिग्गज, नितिन गडकरी ने कहा प्रामाणिक पत्रकार प्रदीप सरदाना के लेखन, कर्मठता, ईमानदारी और सिद्दांतों को मेरा सलाम

Related Articles

Back to top button