STM Case for iPad 10th GEN Review: गिरने से भी नहीं टूटेगा आईपैड अगर लगा लिया ये केस, वीडियो देखने में भी मिलेगा पूरा मज़ा

कृतार्थ सरदाना। आज के दौर में यूजर्स नए और बेहतर गैजेट्स लेना पसंद करते हैं। लेकिन अपने गैजेट्स को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर लोग सस्ते कवर खरीद लेते हैं। इससे वो सस्ते के चक्कर में अपने महंगे गैजेट्स को असुरक्षित रखते हैं।

एप्पल यूजर्स तो खासतौर पर अपने महंगे गैजेट्स को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं कि कहीं उनका आईफोन (iPhone) या आईपैड (iPad) खराब ना हो जाए।  अब आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए मैं आपको ऐसे बेहतरीन केस बताने जा रहा हूं जो आपके डिवाइस को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की जानी मानी कंपनी STM Goods एप्पल आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) के लिए विशेष रूप से केस बनाती है। मेरे पास apple iPad 10th Gen है इस कारण कंपनी ने मुझे इसके 2 केस STM DUX Plus और STM OPP केस रिव्यू के लिए भेजे। मैंने भी कुछ दिन इन दोनों केस को अपने आईपैड 10 जेन (iPad 10th Gen) में लगाकर ये जाना कि STM के ये केस आईपैड (iPad) को कितनी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

STM DUX Plus कैसा है

इस केस के निर्माण में कंपनी ने पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया है। इसका वजन 400 ग्राम का और मोटाई 1.4 cm है। यह केस ब्लैक, रेड और मिडनाइट ब्लू कलर में आता है। कंपनी ने मुझे मिडनाइट ब्लू कलर भेजा है। कंपनी ने केस को काफी मजबूत बनाया है जिसे कई ड्रॉप टेस्ट के बाद U.S. Mil-Std 810H का प्रमाण पत्र भी मिला हुआ है। इतना ही नहीं यह केस वॉटर रेसिसटेंट भी है जिससे आईपैड के केस पर पानी की बूंदें गिरने पड़ने पर भी कोई समस्या नहीं हुई। इस कारण DUX Plus केस से मैं अपने आईपैड को सुरक्षित रख सका।

 

इस केस में एप्पल पेंसिल (apple Pencil) को भी विशेष जगह दी गई है। इससे एप्पल पेंसिल (apple Pencil) को भी केस में ही सुरक्षित रख सकते हैं और इसके गिरने या गुम होने की चिंता भी खत्म होती है।

STM DUX Plus केस के बैक पैनल का करीब 80 प्रतिशत एरिया ट्रांसपेरेंट रखा गया है जो मुझे काफी पसंद आया। इससे केस लगाने के बावजूद भी आईपैड (iPad) का कलर और एप्पल (apple) का लोगो दिखता रहता है।

इस केस के चारों कॉर्नर को इस तरह डिजाइन किया गया है जो आईपैड (iPad) को काफी मजबूती प्रदान करते हैं। केस में 2 एक्सेस बटन भी दिए गए हैं। इसके साथ ही आईपैड (iPad) के चारों स्पीकर, पावर बटन और टाइप सी जैक के लिए खुली जगह दी गई है। ताकि आईपैड (iPad) को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना हो।

यह एक फोल्डेबल केस है जिसे फोल्ड कर केस की फ्रंट साइड स्टैंड बन जाती है। केस पर मैगनेटिक क्लोजर लगे हुए है जिसके जरिए केस फोल्ड हो जाता है और यूट्यूब वीडियो या ओटीटी पर कोई फिल्म, सीरियल या वेब सीरीज मजे से देखी जा सकती है। इसके साथ ही फेसटाइम (FaceTime) आदि किसी भी ऐप पर वीडियो कॉल भी सुगमता से की जा सकती है।

इसके अलावा केस को खोलते ही आईपैड (iPad) ऑन हो जाता है और बंद करते ही ऑफ भी। इससे आईपैड की बैटरी भी बचती है।फिलहाल ऑस्ट्रेलियन कंपनी STM Goods अपने सभी केस का निर्माण चीन में ही कर रही है लेकिन मैं चाहूंगा कि कंपनी भारत में इनका निर्माण शुरू करें।

STM DUX Plus केस की कीमत 5,499 रुपए रखी गई है। लेकिन आपको एप्पल के प्रीमियम रिसेलर (apple premium reseller) इमेजिन (imagine) के रिटेल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर पर 4,118 रुपए के ऑफर के साथ मिल रहा है। देश के कुछ प्रमुख रिटेल स्टोर के साथ एमेजॉन पर भी STM के केस उपलब्ध है।

STM OPP क्या अच्छा केस है ?

अब बात STM OPP केस की करते हैं। ये एक अल्ट्रा स्लिम केस है जिसकी मोटाई मात्र 1.5 cm है। यह ब्लैक और ग्रे जैसे 2 रंगों में आता है। कंपनी ने मुझे ग्रे कलर का केस भेजा है। इस केस का बैक पैनल प्लास्टिक का है जो ट्रांसपेरेंट रखा गया है। इससे आईपैड का कलर और एप्पल (apple) लोगो साफ दिखता है।

इस केस में भी एप्पल पेंसिल (apple pencil) को विशेष जगह दी गई है। हालांकि STM OPP केस को DUX Plus केस की तरह U.S. Mil-Std 810H का प्रमाण प्राप्त नहीं है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इस केस में आप आईपैड को सुरक्षित नहीं रख सकते। मैंने अपने आईपैड को इस केस में भी रखकर इस्तेमाल किया। इसके चारों कर्व कॉर्नर से आईपैड को अच्छी सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही इस केस में भी आईपैड (iPad) के चारों स्पीकर, पावर बटन और टाइप सी जैक के लिए खुली जगह दी गई है। ताकि आईपैड (iPad) को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना हो।

यह भी फोल्डिंग केस है जिससे वीडियो मजे में देखे जा सकते है। इस केस में वॉल्यूम बटन भी मिलता हैं जिससे केस लगाए हुए भी आईपैड को चलाने में कोई समस्या नहीं आती।

STM OPP केस एप्पल रिसेलर इमेजिन के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर 2,690 रूपये का मिल रहा है। इसके साथ यह विजय सेल्स के स्टोर पर 1,999 रूपये की कीमत में भी उपलब्ध दिख रहा है।

मुझे STM DUX Plus और STM OPP केस दोनों ही अच्छे लगे। हो सकता आपको इन केस की कीमत ज्यादा लग रही हो लेकिन इनकी क्वालिटी और आपके महंगे आईपैड को सुरक्षित रखने के लिए ये बेस्ट है।

यह भी पढ़ें- Oppo F29 Review: लाजवाब है ओप्पो का मजबूत वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, गिरने से टूटेगा नहीं, बारिश में भी मजे से बनेगी रील

Related Articles

Back to top button