कड़कती गर्मी में दिल्ली के बस स्टॉप पर अब यात्रियों को मिलेगा ठंडा पानी, परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर स्मार्ट कोल्ड आरओ वाटर डिस्पेंसर और ‘जल दूत’ पहल की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं को और बेहतर बनाने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में ‘दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025’ की शुरुआत हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, जिससे दिल्ली को हीटवेव-रेजिलिएंट बनाया जा सके।

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर ‘दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025’ के तहत स्मार्ट कोल्ड आरओ वाटर डिस्पेंसर और ‘जल दूत’ पहल की शुरुआत की। यह पहल राजधानी में गर्मी के प्रकोप से यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए उठाए गए अनेक प्रयासों में एक अहम कदम है। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने स्वयं ‘जल दूतों’ से जल ग्रहण कर न केवल उनकी सेवा भावना की सराहना की, बल्कि उन्हें दिल्ली सरकार की इस मानवीय पहल का प्रतीक भी बताया।

इस योजना के तहत दिल्ली के सभी बस टर्मिनल पर स्मार्ट कोल्ड आरओ वाटर डिस्पेंसर लगाए जा रहे हैं। इसे 14 बस टर्मिनल पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा 500 से अधिक बस स्टाप पर ‘जल दूत’ वॉलंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं, जो यात्रियों को ठंडा और साफ पानी देंगे।

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, “प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म होता है। कहते हैं कि जल ही जीवन है। और दिल्ली की गर्मी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा परेशान वो लोग होते हैं जो खुले में काम करते हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे समय में डीटीसी द्वारा ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराना एक बहुत जरूरी और नेक काम है।

डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, इस योजना के तहत ‘जल दूतों’ की तैनाती करना एक अहम कदम है। ये ‘जल दूत’ प्रशिक्षित वॉलंटियर्स हैं जो अपने साथ पानी के कंटेनर लेकर चलेंगे और जरुरतमंद यात्रियों को पानी देंगे और उन्हें गर्मी से राहत दिलाएंगे। गर्मी के मौसम में हमारी जिम्मेदारी है कि यात्रियों को हर बस डिपो और बस स्टॉप पर साफ पीने का पानी मिले। ‘जल दूत’ इस दिशा में एक अहम भूमिका निभाएंगे।

अपने संबोधन में डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, ‘हम डीटीसी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।’
माननीय मंत्री जी का यह वक्तव्य न केवल डीटीसी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि कर्मचारियों और अधिकारियों में उनके गहरे विश्वास और सहयोग की भावना को भी स्पष्ट रूप से प्रकट करता है।

उद्घाटन समारोह में डीटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सचिन शिंदे, परिवहन विभाग और डीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही ‘जल दूत’ वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे।

दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 के तहत ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा बस स्टापों पर लू से बचाव के उपाय बताने वाले पोस्टर और पंपलेट लगाए जा रहे हैं। ‘जल दूत’ न केवल पानी देंगे, बल्कि लोगों को गर्मी से बचाव के तरीके भी बताएंगे।

डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, हमारा मकसद साफ है, हमारी सरकार ऐसी दिल्ली बनाना चाहती है जहाँ हर नागरिक को यह भरोसा हो कि सरकार हर समय उसके साथ खड़ी है। आइए हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम इस गर्मी से मिलकर मुकाबला करेंगे, एक-दूसरे की मदद करेंगे और इस नई पहल को सफल बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button