राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की रंगमंच कार्यशाला में 540 बच्चे सीख सकेंगे रंगमंच के गुण, जानिए कब और किस किस स्कूल में हो रहा है इसका आयोजन

  • कृतार्थ सरदाना

देश का सबसे प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ (एनएसडी) 23 मई से 25 जून तक एक रंगमंच कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें बच्चे रंगमंच, अभिनय और निर्देशन के गुण और बारीकियों को सीख सकेंगे।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक डॉ॰ रमेश चंद्र गौड़ के अनुसार इस ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला में 8 से 16 वर्ष के 540 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसका आयोजन दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के 8 विद्यालयों में किया जाएगा।

आज रंगमंच, अभिनय और निर्देशन में बच्चों-बड़ों सभी की बढ़ती दिलचस्पी को, सभी जगह साफ देखा जा सकता है। बहुतों का सपना बन गया है कि वह रंगमंच के लिए कुछ करें,अभिनय करें,निर्देशन करें। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष देश भर के कितने ही लोग ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ में दाखिला लेने के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन सीमित सीट होने के कारण इसमें बहुत कम लोगों को ही प्रवेश मिल पाता है।

इसलिए ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ (एनएसडी) ग्रीष्म अवकाश के दौरान, प्रति वर्ष अपने यहाँ एक ऐसी रंगमंच कार्यशाला का आयोजन करता है,जिसमें अधिक से अधिक बच्चे हिस्सा लेकर रंगमंच को अच्छे से जान सकें,समझ सकें।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की संस्कार रंग टोली (TIE कंपनी) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के लिए ‘पहले आओ,पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। रंगमंच कार्यशाला में बच्चों की कितनी दिलचस्पी है, इस बात का प्रमाण इससे भी मिलता है कि सभी सीट समय से पूर्व ही भर गईं।

डॉ गौड़ बताते हैं- ‘’इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना भी है। जिससे उन्हें रंगमंचीय गतिविधियों द्वारा, खेल खेल में ही अपने आस पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।‘’

उधर उधर टी॰आई॰आई के प्रभारी रिकेन डमले कहते हैं-‘’ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से अलग अलग समूहों में बांटा गया है। जिससे उन्हें अपने हम उम्र के साथ सीखने में अधिक सुगमता हो। प्रत्येक समूह में कुल 30 बच्चों को ही रखा गया है, जिससे प्रशिक्षकों को सभी बच्चों को समय देने में सुविधा हो।

जिन 8 विद्यालयों में यह कार्यशाला आयोजित हो रही है उनमें 6 स्कूल दिल्ली के हैं- देव समाज मॉडर्न स्कूल नंबर-2 सुखदेव विहार, ओखला। ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर, वसंत विहार।  गवरमेंट बॉय्ज़ सीनियर सेकेंड्री स्कूल, वरुण मार्ग, डिफेंस कॉलोनी। सरस्वती बाल मंदिर, जे ब्लॉक, राजोरी गार्डेन। ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल , पॉकेट ए और डी के मध्य,दिलशाद गार्डेन। गवरमेंट बॉय्ज़ सीनियर सेकेंड्री स्कूल,प्रशांत विहार।

जबकि नोएडा में यह कार्यशाला केंब्रिज स्कूल जूनियर विंग सेक्टर 27 में होगी। उधर गुरुग्राम में यह नॉलिज़ ट्री वर्ल्ड स्कूल के ब्लॉक, सेक्टर 83 में आयोजित हो रही है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की इस कार्यशाला में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिल सकेगा ।

 

Related Articles

Back to top button