पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भारतीय रेल्वे में अपनी अपनी नौकरी पर लौटे, कहा आंदोलन वापस नहीं लिया है

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) आज भारतीय रेल्वे में अपनी अपनी नौकरी पर लौट आए हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। कल रविवार 4 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी पहलवानों से करीब 2 घंटे मुलाकात की थी।

लेकिन अब तीनों पहलवान अपने काम पर वापस लौट आए हैं। हालांकि पहलवानों ने यह साफ किया है कि उन्होंने आंदोलन वापस नहीं लिया है।

पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि पहलवानों ने नौकरी जॉइन कर ली है और अब आंदोलन खत्म हो गया है। लेकिन साक्षी मालिक ने ट्वीट कर इसे गलत बता दिया है।

साक्षी मलिक ने अपनी ट्वीट में कहा, ” ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।”

बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर लिखा “आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं। ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button