महिलाएं हर जगह बाधाओं को पार कर नए रिकार्ड बना रही हैं- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि स्‍वामी विवेकानन्‍द यह मानते थे कि महिलाएं समाज का नेतृत्‍व कर सकती हैं और यदि उन्‍हें उचित मंच दिया जाए तो वे अपनी समस्‍याओं का स्‍वयं समाधान कर सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत महिला नेतृत्‍व में विकास पर भरोसा करता है। स्‍टार्टअप हों या वायुसेना या उच्‍च शिक्षा का क्षेत्र, महिलाएं हर जगह बाधाओं को पार कर रही हैं और रिकार्ड बना रही हैं।

पीएम मोदी आज चेन्‍नई में विवेकानन्‍द भवन में रामकृष्‍ण मठ के 125वें वर्षगांठ समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि रामकृष्‍ण मठ ने उनके जीवन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में रामकृष्‍ण मठ शिक्षा, पुस्‍तकालय, कुष्‍ठ रोग जागरूकता, पुनर्वास, ग्रामीण विकास जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहा है। उन्‍होंने दोहराया कि सरकार का दर्शन स्‍वामी विवेकानन्‍द से प्रेरित है। पीएम ने यह भी कहा कि स्‍वामी जी ने जोर देकर कहा था कि यदि आप समानता सुनिश्चित करते हैं तो समाज स्‍वाभाविक रूप से प्रगति करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना से तमिलनाडु के छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा लाभ मिला है। इस योजना की आज आठवीं वर्षगांठ है। उन्‍होंने कहा कि छोटे कारो‍बारियों को तकरीबन 38 करोड़ गिरवी मुक्‍त ऋण उपलब्‍ध कराये गए हैं। इस योजना का लाभ लेने वालों में महिलाओं और समाज के वंचित तबके के लोगों की संख्या काफी अधिक है।

 

Related Articles

Back to top button