Sony HT-S2000 Soundbar Review: दमदार आवाज़ वाला सोनी का साउंडबार, घर में ही मिल जाएगा थिएटर का शानदार अंदाज़

कृतार्थ सरदाना। जापानी कंपनी सोनी (Sony) हमेशा से अपने साउंड उत्पादों के लिए जानी जाती है, फिर चाहें एक छोटा हैडफोन (Headphone) या ईयरबड्स (Earbuds) हो या बड़ा साउंडबार (Soundbar) या होम थिएटर (Home Theatre)। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि आज के दौर में होम थिएटर (Home Theatre) बदल चुका है। पहले होम थिएटर (Home Theatre) बाज़ार में डीवीडी प्लेयर (DVD Player) और बड़े-छोटे स्पीकर के साथ आता था। लेकिन ओटीटी (OTT) के दौर में अब डीवीडी प्लेयर (DVD Player) को हटा दिया गया है। इसकी जगह अब सेटअप में साउंडबार (Soundbar), सबवूफ़र (Subwoofer) और रियर स्पीकर्स (Rear Speakers) मिलते हैं।

सोनी के होम थिएटर (Sony Home Theatre) क्योंकि सर्वश्रेष्ठ होते हैं इसलिए इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। इस कारण कई लोग तो सिर्फ सोनी की साउंडबार (Sony Soundbar) ही खरीदते हैं। लेकिन सोनी (Sony) ने पिछले दिनों पहली बार सोनी एचटीएस 2000 (Sony HT S2000) के रूप में कम कीमत पर होम थिएटर लॉन्च किया था। इसकी कीमत 50,000 रूपये है। जबकि कंपनी के सर्वश्रेष्ठ मॉडल की कीमत 1 लाख 50 हज़ार रूपये से भी ज्यादा है।

सोनी ने मुझे Sony HT S2000 Soundbar और इसके साथ के सबवूफ़र और रियर स्पीकर्स (RS3S Rear Speakers) रिव्यू के लिए भेजे। मैंने करीब 2 महीने चलाकर जो अनुभव लिया वो मैं इस रिव्यू में आपके साथ साझा करने जा रहा हूं।

डिज़ाइन- मुझे यह जान बहुत खुशी हुई कि सोनी ने एचटी एस 2000 साउंडबार (Sony Ht S2000 Soundbar) , सबवूफ़र और रियर स्पीकर्स के निर्माण में री-साइकिल प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है। यहां तक कि कंपनी ने इन तीनों डिवाइस की पैकिंग में भी री-साइकिल पेपर का प्रयोग किया गया है। साउंडबार के बॉक्स पर प्लास्टिक की जगह कपड़े का हैंडल लगाया गया है। जब मैंने बॉक्स खोलकर इन तीनों उपकरणों को देखा तो यह मुझे देखने में भी काफी अच्छे लगे।

सोनी साउंडबार (Sony Soundbar) वजन में 3.7 किलोग्राम का है। साउंडबार, सबवूफ़र और रियर स्पीकर्स तीनों ही काले रंग में आते हैं। साउंडबार के डिज़ाइन में चारों किनारों पर कर्व शेप  डिज़ाइन दिया गया है। तो वहीं साउंडबार पर ऊपर की तरफ टच पैटर्न में पावर ऑन/ऑफ, इनपुट, ब्लूटूथ और वॉल्यूम के लिए + और – के बटन दिए गए हैं और फ्रंट साइड पर डिस्प्ले मिलता है।

सोनी सबवूफर (Sony Subwoofer SW3) के डिजाइन में फैब्रिक फिनिशिंग मिलती है। इसमें पावर और लिंक बटन लगाए गए हैं। इसे सिर्फ पावर केबल से सॉकेट में लगाना है। यह साउंडबार से वायरलेस मोड पर कनेक्ट रहता है।

सोनी रियर स्पीकर्स (Sony RS Rear Speakers) के दोनों यूनिट अपनी अपनी पावर केबल से सॉकेट में लगाने होते हैं। यह दोनों भी साउंडबार से वायरलेस मोड पर कैनेक्ट हो जाते हैं।

साउंडबार के साथ मिलने वाला रिमोट भी अच्छा लगा। यह आकार में छोटा है और इस पर पावर ऑन/ ऑफ, वॉल्यूम के लिए +, – और म्यूट के बटन के साथ बेस (Bass) को भी बढ़ाने और घटाने के लिए प्लस, माईनस बटन बने हुए हैं। इसके अलावा रिमोट पर इनपुट, साउंड फील्ड, वॉइस और नाइट मोड के बटन भी बने हुए हैं। सोनी (Sony) ने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए तीनों डिवाइस के साथ रिमोट को भी अच्छा लुक दिया है।

सेटअप – साउंडबार को टीवी से कनेक्ट करना इतना आसान है कि आप खुद भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। साउंडबार को टीवी से कनेक्ट करने के लिए सिर्फ एक एचडीएमआई केबल (HDMI Cable) की जरूरत होती है जो डिब्बे में आपको साथ में मिलती भी है। साउंडबार की पावर केबल सॉकेट में लगाने और एचडीएमआई केबल को टीवी में लगाते ही यह कनेक्ट हो जाती है। इसके बाद टीवी की साउंड सेटिंग्स में जाकर साउंड सिस्टम के विकल्प को चुनना होता है। बस इसके बाद साउंडबार चालू हो जाता है।

साउंडबार से सबवूफ़र और रियर स्पीकर्स वायरलेस मोड पर कनेक्ट होते हैं। लेकिन यह काम मुश्किल है, जिसे मैं भी नहीं कर सका इसलिए मैंने सोनी टीम को बुलाया।

परफ़ोर्मेंस – Sony HT-S2000 एक 3.1 चैनल साउंडबार है। इसमें डॉल्बी एटमोस (Dolby Atmos) का फीचर दिया गया है, जिससे आपको अपने घर में ही लाजवाब सिनेमैटिक साउंड (Cinematic Sound) मिल जाती है। इसमें लगे अपमिक्सर से 3डी (3D) साउंड मिलती है। साउंडबार में कुल 5 स्पीकर लगे हैं जिनमें बीच में लगे स्पीकर जहां क्लियर डाईलोग सुनाने का काम करते है तो वहीं साउंडबार के इनबिल्ड सबवूफर गहरा बेस (Bass) प्रदान करते हैं। इसकी पावर आउटपुट 250 वॉट की है।

सोनी के इस साउंडबर (Sony HT-S2000 Soundbar) में S Force Pro वर्टिकल सराउंड इंजन लगाया गया है। यह कमरे में साउंड सराउंडिंग लाने का काम करता है। इसके अलावा साउंडबार स्टीरियो साउंड को 3डी साउंड में परिवर्तित करने का शानदार काम भी करता है।

रिव्यू के दौरान मैंने साउंडबार को परखने के लिए कभी बिना रियर स्पीकर्स के तो कभी बिना सबवूफ़र के भी चलाया। साउंडबार को अकेले चलाने पर भी अच्छी साउंड मिलती है, लेकिन सबवूफ़र के साथ कमरे में अच्छी कम्पन महसूस होती है। जिन गानों में बेस (Bass) अच्छा खासा होता है, उन्हें सुनने में काफी मज़ा भी आता है।

लेकिन जब साउंडबार, सबवूफ़र और रियर स्पीकर्स तीनों को एक साथ चलाया तब मुझे अपने ड्राविंग रूम में थिएटर वाला अनुभव मिला।

मैंने साउंडबार और सबवूफ़र में एक साथ फिल्म सचेत टंडन का भजन ‘राम सिया राम’, जुबिन नौटियाल का भजन ‘मेरी मां के बराबर कोई नहीं’, अमिताभ बच्चन की आवाज़ में ‘गणपति आरती’, ओएमजी 2 फिल्म का गीत ‘हर हर महादेव’, बाहुबली फिल्म का ‘जय जय कारा’, आरआरआर (RRR) फिल्म का गीत ‘दोस्ती’ और ‘अंबर से थोड़ा’ जैसे गीत भी सुनें। मुझे इन गीतों को इस साउंडबार में सुनने का अच्छा अनुभव मिला। हालांकि मैंने इससे भी बेहतर इन गीतों को अन्य साउंडबार में पहले सुना हुआ है।

रियर स्पीकर्स की बात करें तो इनका अनुभव फिल्म देखते वक्त ही ज्यादा होता है। मैंने Sony HT S2000 को चलाकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) देखी। फिल्म में रॉकेट की साउंड दमदार सुनाई दी। साउंडबार के साथ सबवूफ़र और रियर स्पीकर्स ने सिनेमा हॉल जैसा अनुभव प्रदान किया।

मेरी राय- सोनी एचटी एस 2000 (Sony HT-S2000) कंपनी ने उन लोगों को ध्यान में रखे हुए पेश किया है जो महंगे होम थिएटर नहीं खरीद पाते। इसलिए अगर आपके पास बजट ज्यादा है, तो आप सोनी के अन्य होम थिएटर का ही चुनाव करें।

लेकिन अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो इस समय बाज़ार में Sony HT-S2000 से बेहतर विकल्प आपको नहीं मिल सकता। हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे कम कीमत में साउंडबार आती नहीं है, लेकिन जो क्वॉलिटी और फीचर्स सोनी में मिलती है वो हर कोई कंपनी नहीं दे सकती।

सोनी (Sony) ने अपने इन साउंडबार, सबवूफर और रियर स्पीकर्स में कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। Sony HT-S2000 Soundbar की कीमत 42,990 रुपये है। सबवूफर की कीमत 25,990 रूपये और RS3S रियर स्पीकर्स की कीमत 30,990 रुपये। लेकिन दिवाली सेल में सोनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरे होम थिएटर को 81,980 रुपये की कीमत में बेच रहा है। यानी आप का कमरा 82,000 रूपये से कम कीमत में होम थिएटर में परिवर्तित हो जाएगा।

हालांकि अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है तो आप 40,000 रुपये या इससे भी कीमत में सिर्फ सोनी की साउंडबार को खरीदकर ही अपना काम चला सकते हैं। इससे आपको होम थिएटर का आधा मज़ा तो जरूर मिल जाएगा।

रेटिंग- 4/5

 

 

 

Related Articles

Back to top button