चंद्रयान 3 की सफलता पर राजन तंवर की कविता – “चंदा मामा”

कविता/ राजन तंवर
“चंदा मामा”
चंदा मामा आज अंततः हमने तुमको पकड़ लिया
बहुत दूर थे अब तक हमसे, अब आलिंगन कर लिया
नहीं बीच में तिनका दूरी, आज भांजा जीत गया
बड़े राष्ट्र जो कर ना पाए, हमने करके दिखा दिया
आज असंभव संभव हो गया, जीत आज विश्वास गया
लहराता ये आज तिरंगा, चांद पर सबने देख लिया