पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की फोन पर बात, जानिए युद्ध के दौरान दोनों नेताओं की क्या बात हुई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर इजरायल पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत के लोग इजरायल के साथ हैं।
पीएम मोदी ने पीएम नेतन्याहू से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि भारत आतंकवाद की स्पष्ट रूप से कड़ी निंदा करता है। उन्होंने इजरायल में आतंकवादी हमलों में मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इजराइल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी बात की।
बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में उन्हें आश्ववस्त किया। दोनों नेता निकट भविष्य में संपर्क बनाए रखने पर भी सहमत हुए।