भगवान शिव और देवी पार्वती के प्रेम, त्याग और अलगाव को दिखाएगा नया सीरियल ‘शिव शक्ति’

दिल्ली, संगीता एस। भगवान शिव (Lord Shiva) को लेकर पहले भी हमारे यहाँ कुछ सीरियल प्रसारित हो चुके हैं। जिनमें धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित ‘ओम नमः शिवाय’ (Om Namah Shivay) और लाइफ ओके (अब स्टार भारत) का ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) तो काफी लोकप्रिय रहे।

इधर अब कलर्स चैनल (Colors Channel) भी महादेव (Mahadev) पर ‘शिव शक्ति’ (Shiv Shakti) दिखाने के तैयारी में है। जो ब्रह्मांड की पहली प्रेम कथा के रूप में भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और देवी पार्वती (Devi Parvati) के प्रेम, कर्तव्य, त्याग और अलगाव को दिखाएगा।

इसमें शिव की भूमिका राम यशवर्धन (Ram Yashvardhan) को मिली है तो पार्वती बनी हैं सुभा राजपूत (Subha Rajput)। यशवर्धन कहते हैं- मैं खुद शिव भक्त हूँ, इसलिए उनकी भूमिका को पर्दे पर उतारना मेरे लिए सम्मान की बात है।

जबकि सुभा कहती हैं- यह मेरा सौभाग्य है। हमें अपने अभिनय के माध्यम से देवताओं की गाथा दिखाने का अवसर मिला है।‘’

Related Articles

Back to top button