Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल में हुआ बड़ा हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, अब तक 15 लोगों की हुई मृत्यु, 60 हुए घायल
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को हुए ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रेल मंत्रालय के अनुसार आज सोमवार को एक कंटेनर ट्रेन सिग्नल पार कर गई और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। रेलमंत्री भी वॉर रूम में हैं।
बताया गया है कि मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की कम से कम दो बोगियां पटरी से उतर गईं।
रेलमंत्री ने एक्स पर कहा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बचाव कार्य में समन्वय के लिए दिल्ली में एक वॉर रूम स्थापित किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि आपदा प्रतिक्रिया दल और चिकित्सा सहायता घटनास्थल पर भेज दी गई है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस के बारे में जानकारी लेने के लिए सियालदह स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर हैं – 033-23508794, 033-23833326 पूर्वोत्तर रेलवे के अलुआबाड़ी रोड का आपात सेवा नंबर है – 8170034235, किशनगंज का नंबर 7542028020 और 06456-226795 है, डालखोला का नंबर है – 8170034228, बारसोई का नंबर है – 7541806358, समसी का नंबर है – 03513-265690/03513- 265692