Lok Sabha Elections 2024: बांसुरी स्वराज ने कही दिल की बात, ’83 दिन में जनता से मिले स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं’

दिल्ली भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने गुरुवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत मालवीय नगर में स्थित इंदिरा कैम्प और समापन पहाड़गंज में भव्य रोड शो कर किया। इसी के साथ लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हुआ। बाँसुरी स्वराज के रोड शो में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए और बांसुरी स्वराज को विजय होने का आशीर्वाद दिया।

बांसुरी स्वराज ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा कि “जनता के बीच पिछले 83 दिन से लगातार जा रही हूँ। जनता से मिल रहे स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूँ , विकसित भारत के प्रति संकल्पित हूँ और मोदी जी गारंटी घर घर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की सुपुत्री ने आगे कहा “यदि मैं जीत कर आती हूँ तो जनता के बीच रहकर उनकी सुख दुख की साथिन बन कर उनकी हर समस्याओं के निवारण के लिए अथक प्रयास करूँगी और पूरी कोशिश करूँगी।

सहयोग पोर्टल से होगा सभी समस्याओं का निवारण

नई दिल्ली की प्रत्याशी बाँसुरी ने कहा “सरकारी कर्मचारियों के लिए सहयोग पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। सरकारी कर्मचारी की हर ज़रूरत को पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। पुरज़ोर तरीक़े से बनूँगी सरकारी कर्मचारियों की आवाज़। डिजीटल इंडिया (Digital India) के अन्तर्गत सहयोग पोर्टल पर हर श्रेणी को अपना विषय अनाम तरीक़े से भी रखने का मिलेगा समान अवसर और शीघ्र होगा हर समस्या का निवारण।

बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने यह भी कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम दिल्ली में सातों सीटों पर जीत हासिल करने वाले हैं और 4 जून को मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री अवश्य बनेंगे।”

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन के साथ अरविंद केजरीवाल पर भी किया करारा प्रहार, बोले ‘कट्टर भ्रष्टाचारियों ने दिल्ली को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा’

Related Articles

Back to top button