Khatron Ke Khiladi Season 13: ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हुआ दो दोस्तों का मिलन

संगीता श्री। पिछले बरस ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss- 16) में दो प्रतियोगी शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) अच्छी ख़ासी चर्चा में रहे थे। तजाकिस्तान (Tajikistan) का गायक अब्दु (Abdu) अपनी 20 की उम्र के बावजूद एक बीमारी के चलते बौना रह जाने से बच्चा सा दिखता है।
इधर कलर्स (Colors) पर प्रसारित ‘खतरों के खिलाड़ी- 13’ (Khatron Ke Khiladi Season 13) में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) तो पहले ही खतरों से खेल रहे हैं। अब हाल ही में खेल में वाइल्ड कार्ड के रूप में अब्दु (Abdu Rozik) को ‘खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi Season 13) में प्रवेश मिला है।
अब्दु (Abdu Rozik) का कहना है –मैंने कभी कुछ हैरत अंगेज़ वाले स्टंट और डरावने रेंगने वाले जीवों से या फिर ऊंचाई और पानी के बीच अपने डर से लड़ने की कल्पना नहीं की थी। लेकिन मुझे खुशी थी कि मैं अपने दोस्त शिव ठाकरे (Shiv Thakare) से इस बहाने फिर मिल पा रहा हूँ। अब मुझे जिस तरह के खतरों से खेलने को कहा गया उससे मेरी दुनिया ही बदल गयी है।