G20 के स्वागत के लिए और खूबसूरत हुआ कश्मीर, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क।  जम्‍मू-कश्मीर में श्रीनगर, आज 22 मई से शुरू हो रहे G20 देशों के प्रति‍निधियों के पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह बैठक 24 मई तक चलेगी। 2019 में जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद वहां यह पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है।

G20 बैठक में आने वाले सदस्यों के स्वागत के लिए तैयारियां काफी बड़े स्तर पर चल रही है। पहले से खूबसूरत कश्मीर को अधिक सुंदर और स्वच्छ बना दिया है। कश्मीर के हालातों को देखते हुए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अपने मासिक ‘आवाम की आवाज’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों से इस आयोजन की सफलता के लिए उनके सक्रिय समर्थन का आह्वान किया है। श्री सिन्हा ने कहा कि यह बैठक निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रेरित करेगी और केंद्र शासित प्रदेश के उज्‍ज्‍वल भविष्य के लिए समाज में नए उत्साह और विश्वास का संचार करेगी।

बैठक से पूर्व एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि यह बैठक क्षेत्र की पर्यटन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि को बढावा देने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पांच परस्पर जुड़े प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श होगा, जिनमें हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, पर्यटन से जुडे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और पर्यटन गंतव्य शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button