Karnataka CM: सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, डी.के. शिवकुमार बने उप-मुख्‍यमंत्री

सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और डी.के. शिवकुमार उप-मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत ने बेंगलुरू के कांतिरवा स्‍टेडियम में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई।

कांग्रेस विधायक डॉक्‍टर जी परमेश्‍वर, के. एच. मुनिअप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.ज़ेड. ज़मीर अहमद खान ने मंत्री के रूप में शपथ ली।

शपथ-ग्रहण समारोह में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहे।

इनके अलावा तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव, मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूख अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और अभिनेता कमल हासन भी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button