2025 तक भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग सौ अरब डॉलर तक पहुंच सकता है : ठाकुर

केन्‍द्रीय युवा और खेल तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 20 अप्रैल को कहा कि देश में डिजिटल क्रांति आ रही है और सूचना प्रौदयोगिकी क्षेत्र में उल्‍लेखनीय वृद्धि हो रही है। उन्‍होंने कहा कि 2025 तक भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग के सौ अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

तमिलनाडु के श्रीपेरम्‍बदूर में राजीव गांधी राष्‍ट्रीय युवा विकास संस्‍थान के दीक्षांत समारोह को सम्‍बोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि युवा हमारी अर्थव्‍यवस्‍था और विकास के वाहक हैं। उन्‍होंने कहा कि तमिलनाडु में नई प्रतिभाओं का भरमार है और युवाओं को निरंतर सीखने की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विश्‍व में दूसरा सबसे बडा मोबाइल फोन निर्माता है। उन्‍होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय क्‍वांटम मिशन शुरू करने का निर्णय लिया है और इसके लिये छह हजार 300 करोड रूपये की स्‍वीकृति दी गई है। भारत क्‍वांटम मिशन शुरू करने वाला विश्‍व का सातंवा देश है।

Related Articles

Back to top button