India Votes Worlds Largest Election: लोकसभा चुनावों के हर पहलू को उजागर करेगी नयी फिल्म इंडिया वोट्स वर्ल्ड्स लार्जेस्ट इलेक्शन, जानिए कहां और कब देखने को मिलेगी फिल्म
भारत में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। चुनावों के नजरिए से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है क्योंकि भारत की तुलना में यूएसए में सिर्फ 16.8 करोड़ और रूस में केवल 11.4 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। दिलचस्प बात यह है कि उत्तर प्रदेश की कुल आबादी जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस की संयुक्त आबादी के बराबर है। आम चुनाव की लहर देशभर में चल रही है।
इसी के मद्देनजर नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया (National Geographic India) नयी फिल्म लेकर आया है-‘इंडिया वोट्स वर्ल्ड्स लार्जेस्ट इलेक्शन’ (India Votes Worlds Largest Election)। यह भारत के विशाल चुनावी परिदृश्य की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई 44 मिनट की एक फिल्म है।
कब और कहां देखने को मिलेगी
इस फिल्म का प्रसारण नेशनल ज्योग्राफिक चैनल (National Geographic Channel) पर 23 मई को रात 8 बजे होगा।
फिल्म में ज्ञान के साथ मनोरंजन भी मिलेगा
इस फिल्म को होस्ट अभिनेता साइरस साहूकारकर रहे हैं, यह देश की चुनावी प्रक्रिया की जटिल बारीकियों को उजागर करते हुए दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में एक – भारत के आम चुनाव 2024 की विशेष झलक दिखाती है।
चैनल के अनुसार यह फिल्म राष्ट्रीय गौरव का प्रबल भाव पैदा करते और लोकतंत्र की शक्ति के प्रति उत्साह पैदा करते हुए आम चुनावों के महत्व पर प्रकाश डालती है। यह फिल्म जानकारी देने के साथ-साथ लोगों का हल्का-फुल्का मनोरंजन भी करेगी ताकि युवा दर्शक फिल्म से बंधे रहें।
चुनाव आयोजन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों के योगदान के बारे में बताती है फिल्म
नेशनल ज्योग्राफिक चैनल (National Geographic Channel) के अनुसार यह फिल्म लोकसभा चुनावों की मूलभूत बातें बताते हुए और भारतीय चुनाव आयोजन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों के योगदान के बारे में बताती है। इसके साथ ही फिल्म भारतीय चुनावों के बड़े स्तर, इनकी भव्यता, इनमें उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकी और इनके बारे में लोगों के मनोभावों को भी दर्शाती है।
चुनावी यात्रा के हर पहलू को करती है उजागर
‘इंडिया वोट्स वर्ल्ड्स लार्जेस्ट इलेक्शन’ फिल्म भारतीय लोकतंत्र के धड़कते दिल और उसमें जोश भरने वाली- नई संसद के बारे में विस्तार से बात करती है। चैनल के अनुसार भारत की जीवंत लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को प्रस्तुत करते हुए यह फिल्म चुनावी यात्रा के हर पहलू को इस तरह उजागर करने का प्रयास करती है जैसा पहले कभी नहीं किया गया है।
इसके अलावा फिल्म भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ न केवल चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा प्रस्तुत करती है, बल्कि उनके सरकारी कर्तव्यों से परे उनकी जीवन यात्रा की झलकियों से भी रु-ब-रू कराती है।
फिल्म लोगों को अपने हर वोट की ताकत समझाती है
नेशनल ज्योग्राफिक के प्रवक्ता ने कहा “नेशनल ज्योग्राफिक में हम बिल्कुल नई तरह का कथानक और अनुभव प्रस्तुत करने की लगन से काम करते हैं ताकि लोग दुनिया को आशा, उत्साह और उमंग के नजरिए से देखने के लिए प्रेरित हों। चुनाव के बारे में इस विशेष फीचर फिल्म से लोकतंत्र की इस अतुलनीय यात्रा को जीवंत रूप में प्रदर्शित करते हुए हमें बहुत हर्ष हो रहा है। यह फिल्म लोगों को अपने हर वोट की ताकत और देश की एकता बढ़ाने में उसके महत्व को समझाते हुए उसका बुद्धिमानी से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है”।
चैनल के प्रवक्ता ने आगे कहा “आम चुनावों की तैयारी लगभग दो साल पहले शुरू हो जाती है। इसलिए हमने 2022 के आसपास इसकी तैयारियों के लिए काम करना शुरू किया। मतदान केंद्रों को तैयार करने के लिए बड़ी मात्रा में क्षमता का विकास और आवश्यक तकनीकी उन्नयन का काम करना पड़ा।
चुनाव की घोषणा करना और शांतिपूर्वक आयोजन जीवन का बहुत दुर्लभ सौभाग्य- राजीव कुमार
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा “चुनाव की घोषणा करना, वास्तव में किसी के जीवन की सबसे बड़ी पेशेवर घटनाओं में से एक है। चुनावों को शांतिपूर्वक, किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती और हिंसा के बिना संपन्न कराने के लिए 96 करोड़ यानी 960 मिलियन भारतीय मतदाताओं का इस तरह का सार्वजनिक विश्वास प्राप्त होना किसी के जीवन का बहुत दुर्लभ सौभाग्य होता है”।
इस समय जैसा कि भारत में हर कोई वास्तव में उत्साहित है और पूरा देश वर्ष की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक घटना के लिए खुद को तैयार कर रहा है, इस अहम समय में ‘इंडिया वोट्स: वर्ल्ड्स लार्जेस्ट इलेक्शन’ यह दिखाती है कि भारतीय लोकतंत्र कितना मजबूत और शक्तिशाली है।