Independence Day 2024: फिल्मकारों की बड़ी पसंद बनता स्वतंत्रता दिवस

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक

फिल्मकर अपनी फिल्मों के प्रदर्शन के लिए यूं तो दिवाली सबसे अच्छा दिन मानते हैं। साथ ही क्रिसमस और ईद भी। लेकिन इधर कुछ बरसों से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस भी फ़िल्मकारों को खूब रास आ रहे हैं।

15 अगस्त पर अक्षय कुमार कई सफल फिल्में दे चुके हैं

अक्षय कुमार जैसे अभिनेता तो पूर्व वर्षों में 15 अगस्त के मौके पर रुस्तम (Rustom), टॉयलेट एक प्रेम कथा (Toilet Ek Prem Katha), मिशन मंगल (Mission Mangal), गोल्ड (Gold) और ओएमजी-2 (OMG 2) जैसी कई सफल फिल्में दे चुके हैं।

कई फिल्में लिख चुकी हैं सफलता का बड़ा अध्याय

यूं पिछले करीब 25 बरसों में 15 अगस्त के मौके पर लगी और भी कई फिल्में सफलता का बड़ा अध्याय लिख चुकी हैं। जिनमें दिल चाहता है, कभी अलविदा ना कहना, चक दे इंडिया, कमीने, चेन्नई एक्सप्रेस, एक था टाइगर, सिंघम रिटर्न्स और गदर-2 जैसी कई फिल्में हैं।

इस वर्ष 15 अगस्त पर 5 फिल्में एक साथ हुई रिलीज

इधर इस बरस तो 15 अगस्त के मौके पर 5 फिल्में एक साथ प्रदर्शित हो रही हैं। जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम (John Abraham) – शरवरी (Sharvari) की ‘वेदा’ (Vedaa) हैं। वहाँ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) – राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की ‘स्त्री-2’ (Stree 2) तो स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पूर्व ही 14 अगस्त को प्रदर्शित हो गयी है।

इनके अतिरिक्त दक्षिण की दो फिल्में ‘डबल आई स्मार्ट’ (Double iSmart) और ‘तंगलान’ (Thangalaan) भी प्रदर्शित हुई हैं। फ़िल्मकार पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannath) की ‘डबल आईस्मार्ट’ (Double iSmart) इसलिए अहम है क्योंकि इसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी खास भूमिका में हैं। फिर यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड के साथ हिन्दी में भी आ रही है।

दक्षिण फिल्मों की सफलता से दक्षिण के निर्माता भी उत्साहित हैं

पिछले कुछ समय में बाहुबली (Baahubali), पुष्पा (Pushpa), आरआरआर (RRR) और केजीएफ (KGF) जैसी दक्षिण की फिल्मों ने हिन्दी में डब होकर जो अपार सफलता पायी है, उससे दक्षिण फिल्मों के कई निर्माता बेहद उत्साहित हैं। हालांकि एक दिन में 5 फिल्में एक साथ प्रदर्शित होने से सभी फिल्मों के कारोबार पर बड़ा असर पड़ सकता है।

लेकिन यह संयोग ही है कि 15 अगस्त को पहले दो बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) प्रदर्शित करने की योजना थी। लेकिन इन दोनों फिल्मों का काम पूरा न होने के कारण इनका प्रदर्शन आगे खिसक गया। ‘सिंघम अगेन’ दीपावली पर और ‘पुष्पा-2’ अब 6 दिसंबर को आएगी।

‘सिंघम अगेन’ और ‘पुष्पा-2’ के आगे खिसकने से निर्माताओं ने लपक लिया 15 अगस्त के मौके को

इधर अब जो 5 फिल्में 15 अगस्त को लग रही हैं, वे पहले अन्य दिनों के लिए निर्धारित थीं। ‘डबल आईस्मार्ट’ (Double iSmart) गत 8 मार्च को और ‘वेदा’ (Vedaa) गत 12 जुलाई को आनी थी। लेकिन खिसकते हुए ये यहाँ तक पहुँच गईं। जबकि ‘स्त्री-2’ (Stree 2) को आगामी 30 अगस्त और ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) को 6 सितंबर को प्रदर्शित होना था। लेकिन ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) के आगे खिसकने के कारण जब यह बड़ी तिथि खाली हुई तो इन दोनों फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित होने का बड़ा मौका लपक लिया।

अक्षय कुमार के सितारे पिछले 2 बरसों से अच्छे नहीं चल रहे

फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (RakshaBandhan) जैसे एक दो अपवाद छोड़ दें तो अक्षय (Akshay Kumar) के लिए 15 अगस्त भाग्यशाली रहा है। हालांकि इधर फिल्मों की सफलता को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सितारे पिछले दो बरसों से अच्छे नहीं चल रहे। उनकी इस बरस अभी तक प्रदर्शित दोनों फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) और ‘सरफिरा’ (Sarfira) तो औंधे मुंह गिर ही गईं। जबकि पिछले दो वर्षों में अक्षय (Akshay Kumar) की एक फिल्म ‘ओएमजी-2’ (OMG 2) को छोड़कर, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, राम सेतु, सेल्फी और बैलबॉटम’ जैसी 10 फिल्में फ्लॉप रही हैं।

अक्षय (Akshay Kumar) एक अच्छे अभिनेता, निर्माता होने के साथ भारतीय सिनेमा उद्योग की शान हैं। खिलाड़ी कुमार (Khiladi Kumar) से प्रसिद्द रहे अक्षय (Akshay Kumar) की खिलाड़ी नाम वाली कुछ फिल्में अच्छी ख़ासी सफल रही हैं। जैसे ‘खिलाड़ी’,‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और ‘इंटेरनेशनल खिलाड़ी’। इस बार अक्षय कुमार फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) खिलाड़ी बनकर अवतरित हो रहे हैं। इसलिए अब उनकी इस फिल्म पर सभी की नज़र है।

‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) इटली की सन 2016 में प्रदर्शित फिल्म ‘पर्फेक्ट स्ट्रेंजर्स’ (Perfect Strangers) का रिमेक है। निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और विपुल डी शाह (Vipul D Shah) की ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) की कहानी मोबाइल की दुनिया पर होने के कारण लीक से हटकर है। हम दिन रात मोबाइल के पूरी तरह अभ्यस्त हो गए हैं। लेकिन यह मोबाइल हमारे कितने ही राज खोल ज़िंदगी में कैसे उथल-पुथल मचा सकता है।

फिल्म में यह सब 7 कलाकारों अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल, ऐमी विर्क और आदित्य सील के माध्यम से दिखाया गया है।

इस बार प्रदर्शित इन 5 फिल्मों में जहां वेदा (Vedaa), डबल आईस्मार्ट (Double ismart) और तंगलान (Thangalaan) में एक्शन का फुल डोज़ है। वहाँ ‘स्त्री-2’ (Stree 2) और ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) कॉमेडी के रंग ज्यादा हैं।

टकराव के बावजूद सभी फिल्मों के पास है लंबा समय

एक साथ प्रदर्शित होने से इन फिल्मों के बीच परस्पर टकराव तो है। लेकिन इन सभी फिल्मों के पास दर्शकों का दिल जीतने के लिए भी लंबा समय है। पहले सप्ताह में तो 15 अगस्त के अवकाश के बाद 16 को पारसी समुदाय का नव वर्ष है। फिर शनिवार-रविवार का सप्ताहांत। इसके बाद सोमवार को रक्षा बंधन है।

फिर अगले सप्ताह भी 24 और 25 के सप्ताहांत के पश्चात 26 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) का अवकाश है। साथ ही इस दौरान अगली अहम हिन्दी फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ (Binny And Family) 30 अगस्त को प्रदर्शित होगी। इससे इन सभी फिल्मों के पास पूरे 15 दिन हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी फिल्म फेल होती है और कौनसी फिल्म कोई बड़ा खेला करने में सफल हो पाती है।

यह भी पढ़ें- National Film Awards: सूरज बड़जात्या, ऋषभ शेट्टी, अरिजीत सिंह और नीना गुप्ता को मिलेगा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ बनी ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की हुई घोषणा

Related Articles

Back to top button