Happy Birthday Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने सबसे ज्यादा फिल्में किस हीरो के साथ की हैं ?

- स्तुति
माधुरी ने यूं अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, विनोद खन्ना, संजय दत्त, गोविंदा, जीतेंद्र, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय खन्ना, नसीरुद्दीन शाह और संजय कपूर सहित कई नायकों के साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, माधुरी ने सबसे ज्यादा फिल्में किस हीरो के साथ की हैं ?
जवाब है, अनिल कपूर के साथ। माधुरी ने अनिल कपूर के साथ सबसे ज्यादा कुल 15 फिल्में की हैं। इसलिए अनिल कपूर के साथ माधुरी की जोड़ी सर्वाधिक लोकप्रिय भी रही। यूं उनकी जोड़ी सलमान, आमिर और शाहरुख के संग भी खूब जमी।
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी पहली बार ‘तेजाब’ फिल्म से लोकप्रिय हुई थी। उसके बाद इनकी कई फिल्में हिट रहीं। जैसे बेटा, पुकार, राम लखन, परिंदा, खेल, किशन कन्हैया, जमाई राजा, लज्जा और टोटल धमाल। यूं ये फिल्म- जीवन एक संघर्ष, ज़िंदगी एक जुआ, राजकुमार, प्रतिकार और हिफाजत में भी साथ आए।
हालांकि माधुरी को इस बात का अफसोस हमेशा रहा है कि वह अमिताभ बच्चन की नायिका नहीं बन सकीं। हालांकि अमिताभ के साथ माधुरी की दो फिल्में ‘शिनाख्त’ और ‘बंधुआ’ की घोषणा तो हुई। लेकिन ये फिल्में बन नहीं सकीं।