विकास कार्यों की सौगातें लेकर आएंगे ग्वालियर

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) को विकास कार्यों की सौगात देने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। वे यहां साडा क्षेत्र में बसे गांवों को बड़ी सौगातें देते हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान अपरान्ह लगभग 3:40 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सायंकाल लगभग 4 बजे तिघरा हैलीपेड आएंगे। मुख्यमंत्री यहां से तिघरा स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला के मैदान में पहुँचकर विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान साडा क्षेत्र में बसे गाँवों सहित अन्य समीपवर्ती गाँवों के निवासियों को लगभग सवा सौ करोड़ रुपये की सौगातें देंगे। जिनमें रायपुर बाँध, मामा का बाँध, गिरवाई बाँध एवं वीरपुर बाँध को सांक-नून नहर (ट्विन डक्ट) के जरिए भरने के लिये 63 करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनने जा रही फीडर चैनल (नहर) के निर्माण का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही साडा क्षेत्र में बसे गाँव कुलैथ में 39 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन, 17 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहे तिघरा जलाशय का संधारण कार्य एवं 1.13 करोड़ रुपये की लागत के महेश्वरा जलाशय का सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अलावा साडा क्षेत्र में से गाँवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए गए लगभग एक करोड़ 43 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और करीबन एक करोड़ 67 लाख रुपये लागत के कार्यों का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान साडा क्षेत्र में बसी 18 ग्राम पंचायतों की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये सरकार द्वारा जल निगम के माध्यम से स्वीकृत लगभग 59 करोड़ रुपये लागत की समूह नल-जल योजना के मॉडल का अवलोकन करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित फूड कोर्ट वाहन एवं क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए दी गई दान सामग्री के वाहन को कार्यक्रम स्थल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही आयुष्मान योजना एवं नल-जल योजना से लाभान्वित स्व-सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी करेंगे।

साडा क्षेत्र के गाँवों को विकास कार्यों की सौगातें देने के बाद मुख्यमंत्री चौहान सायंकाल लगभग 6:15 बजे जेसी मिल कन्या महाविद्यालय के पीछे स्थित मैदान में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहाँ लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। साथ ही चार शहर के नाका से मलगढ़ा तिराहे तक 9 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही सड़क के भूमिपूजन सहित उपनगर ग्वालियर को विकास कार्यों की अन्य सौगातें देंगे।

Related Articles

Back to top button