Israel- Hamas War: गजा संघर्ष को रोकने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति ने उठाई आवाज़

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी ने कहा कि विश्व समुदाय को गजा संघर्ष को बढने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र टाईम बम पर बैठा है। उन्होंने कहा कि उनके देश की सम्प्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए शुक्रवार को मिस्र के वायु क्षेत्र में ड्रोन का प्रवेश हुआ था।
मिस्र की सेना ने कहा है कि ये ड्रोन ताबा और नूवेबा शहर में गिरे और इन से छह लोग घायल हो गये। सेना ने कहा है कि ये ड्रोन दक्षिण लाल सागर से आये थे। इजरायल ने इन ड्रोन के लिए ईरान समर्थित यमन के हूती मूवमेंट पर आरोप लगाया है।