Dussehra 2023: पीएम मोदी यहाँ जा कर करेंगे रावण का दहन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर अपने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने कहा कि यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत का प्रतीक है और जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।” विजयादशमी की सभी को शुभकामनाएं।
पीएम मोदी आज मंगलवार शाम राजधानी दिल्ली के द्वारका में दशहरा उत्सव में भाग भी लेंगे। वे द्वारका में सेक्टर-10 के डीडीए मैदान में द्वारका श्रीरामलीला सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहाँ वे रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन देखेंगे। पुतलों का दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।