इजरायल-हमास युद्ध के दौरान राजदूत ने पीएम मोदी से लगाई यह बड़ी गुहार

इजरायल ने भारत से अनुरोध किया है कि फलीस्तीनी आतंकवादी गुट हमास पर प्रतिबंध लगाए और उसे आतंकवादी संगठन घोषित करे। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में इजरायल के राजदूत नावोर जिलोन ने कहा कि उनके देश ने भारतीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए क्रूर हमले के बाद हमास को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए।
राजदूत ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत अन्य कई देशों की तर्ज पर हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे। उन्होंने हमास के खिलाफ आतंकरोधी अभियानों में इजरायल को शत-प्रतिशत समर्थन देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया।
इजरायली राजदूत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने सबसे पहले इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में नैतिक मूल्यों की महत्वपूर्ण और प्रखर आवाज है और इजरायल के साथ है।