दिल्ली की कवयित्री उर्वशी अग्रवाल, देहारादून में बनीं ‘मिसेज स्टाइल क्वीन’, अदिति गोवित्रीकर ने पहनाया ताज  

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार, कला एवं फिल्म समीक्षक 

दिल्ली की उर्वशी अग्रवाल (Urvashi Agrawal) ‘उर्वी’ यूं अपने काव्य के लिए जानी जाती हैं। विभिन्न मंचों पर तो वह अपनी काव्य रचनाओं से लोगों का दिल जीतती ही रही हैं। साथ ही उनके काव्य संग्रह ‘मैं शबरी हूँ राम की’ (Main Shabri Hoon Ram Ki) को भी काफी पसंद किया गया है।

बात स्त्री विमर्श की हो या अध्यात्म की या फिर देश की हो या भारतीय सेना की उर्वशी अग्रवाल (Urvashi Agrawal) कि लेखनी सभी पर खूब चलती है। लेकिन कवयित्री उर्वशी इस बार अपनी एक नयी उड़ान के लिए चर्चित हैं। असल में देहरादून की सुंदर वादियों में हाल ही में ‘मिस मिसेज स्टाइल क्वीन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उर्वशी अग्रवाल ने ‘मिसेज स्टाइल क्वीन’ (Mrs. Style Queen) का खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया। उर्वशी (Urvashi Agrawal) जहां क्वीन बनीं। वहाँ तर्जनी फ़र्स्ट रनरअप और दृष्टि जैन सेकेंड रनरअप चुनी गईं।

उर्वशी (Urvashi Agrawal) बताती हैं-मैं इस आयोजन में जज बनकर गयी थी। लेकिन वहाँ का खूबसूरत वातावरण और यह आयोजन देख मेरा मन प्रतियोगी बनने को कर गया। सोचा था इस नयी दुनिया में कुछ अलग अनुभव लूँ। लेकिन जब प्रतियोगिता में मुझे ‘मिसेज स्टाइल क्वीन’ का ताज मिला तो मैं रोमांचित हो उठी। जानी मानी अभिनेत्री और मॉडल डॉ अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) ने मुझे ताज पहनाया तो मुझे बेहद खुशी हुई। साथ ही मुझे इस आयोजन से इस तरह की प्रतियोगिताओं को करीब से देखने और उन्हें महसूस करने का अवसर मिला। इससे मेरी काव्य यात्रा में भी नए रंग उभरेंगे।‘’

उर्वशी (Urvashi Agrawal) ने समारोह के दौरान कुछ अपनी कवितायें और दोहे भी सुनाये। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा समारोह के मुख्य अतिथि थे।

 

Related Articles

Back to top button