आशा किरण होम में 13 बच्चों की मौत को लेकर केजरीवाल सरकार पर भड़की भाजपा, रेखा गुप्ता बोलीं बच्चों को गंदा पानी पिलाया जा रहा है
दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण होम में हुए 13 बच्चों की मौत और वहाँ की बदहाल स्थिती के विरोध में उत्तर पश्चिम जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ निगम पार्षद रेखा गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गौतम के नेतृत्व में आशा होम के बाहर रोष प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता मनीष चौधरी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व नेता सदन विजय प्रकाश पांडे, जिला महामंत्री महेश तोमर, पार्षद अंजु अमन डबास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रेखा गुप्ता ने कहा कि करोड़ों रुपए का बजट इस होम शेल्टर के नाम पर केजरीवाल सरकार द्वारा अलॉट किया जाता है लेकिन उन पैसों से इस शेल्टर के विकास करने की जगह शायद बंदरबांट हो रही है। सुविधा के नाम पर इस शेल्टर के अंदर कुछ नहीं है क्योंकि बच्चों को टैंकर के माध्यम से गंदा पानी पिलाया जा रहा है। हॉस्पिटल ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि खाने पीने की कोई सुविधा पोष्टिक नही है जिसके कारण लगातार बच्चों की एक एक करके मौत हो रही है। भाजपा यहां सिर्फ इस होम में क्या हो रहा है उसकी जानकारी लेने के लिए पहुंची है लेकिन आशा किरण होम के अधिकारी और केजरीवाल सरकार के अधिकारी हमें विक्षिप्त जनों से मिलने तक नहीं दे रहे हैं। आखिर इस शेल्टर के अंदर क्या चल रहा है जो दिल्ली वालों से छिपाया जा रहा है ?
सत्य नारायण गौतम ने कहा कि इस शेल्टर होम के अंदर एक एक कमरे में 32 से 35 बच्चे रहते हैं और ना ही कोई रखरखाव है और न ही किसी भी प्रकार की कोई सुविधा है। कर्मचारी जो यहां काम कर रहे हैं उन्हें पिछले तीन चार महिनों से वेतन नहीं मिल पाया है। खेदपूर्ण है ना विक्षिप्तों के लिए दवा है ना उनके केयरटेकरों के लिए वेतन।