Karnataka CM: कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

दिल्ली। कर्नाटक में नया मुख्‍यमंत्री चुनने के प्रयास जारी हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता- सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार ने मुख्‍यमंत्री पद का दावा किया है। दस मई को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और अब सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है।

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव जितेन्‍द्र सिंह और पार्टी नेता दीपक बबरिया दिल्‍ली लौट आये हैं। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने सभी कांग्रेस विधायकों की राय लेने के लिए इन्‍हें प्रेक्षक के रूप में कर्नाटक भेजा था।

रविवार 14 मई को बैंगलुरू में कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्‍मति से फैसला किया गया कि विधायक दल के नेता का नाम कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा करने से पहले कांग्रेस हाईकमान दोनों दावेदारों को नई दिल्‍ली बुला सकती है।

 

Related Articles

Back to top button