ईद मनाने के लिए संघर्ष विराम की हुई थी घोषणा लेकिन फिर भी सूडान में नहीं है शांति

सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच 72 घंटे के संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद राजधानी खारतूम में झड़पों की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल राजधानी में भारी संघर्ष हुआ। इससे पहले सूडान की सेना ने उनके तीन दिन के संघर्षविराम पर सह‍मति की घोषणा की थी ताकि लोग ईद मना सकें और मानवीय सेवाओं को उपलब्‍ध कराया जा सके।

एक बयान में सूडान की सेना ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि विद्रोही संघर्षविराम की सभी शर्तों का पालन करेंगे और किसी भी प्रकार के सैन्‍य अभियान को रोक देंगे। सूडान के अर्द्धसैनिक बलों ने भी मानवीय आधार पर 72 घंटे के संघर्षविराम की घो‍षणा की थी।

इस बीच यूरोपीय संघ के कई सदस्‍य देशों और अमरीका ने खारतूम अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन बंद होने के बीच आने वाले दिनों में अपने नागरिकों की निकासी की योजनाओं पर विचार किया। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कल बताया कि छह दिन से चल रहे संघर्ष के दौरान अब तक 413 लोग मारे गए हैं और साढ़े तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button