ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, जानिए दोनों नेताओं ने किन विषयों पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूइज इनासियो लूला डि सिल्वा ने शुक्रवार को पश्चिम एशिया की घटनाओं पर चिंता प्रकट की। ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को फोन कर आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों के मारे जाने पर चिंता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने समस्या का शीघ्र समाधान करने के प्रयासों पर बल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अध्यक्षता में जी-20 की अध्यक्षता की सफलता के लिए भारत की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर बैठक से इतर अपनी बैठक के दौरान सभी क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा को कार्यरूप देने पर भी विचार-विमर्श किया।