Bade Achhe Lagte Hain 3: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में फिर दिखेंगे राम और प्रिया, लेकिन कहानी होगी नयी

दिल्ली, संगीता एस। टीवी में नए नए प्रयोग होते रहते हैं। अब एक प्रयोग यह हो रहा है कि चलते हुए सीरियल के तुरंत बाद उसका नया सीजन शुरू होने जा रहा है। सोनी चैनल (Sony Tv Channel) पर चल रहे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) ने अपने पुराने प्रसारण में कोई अंतराल ना देकर 25 मई से ही उसका सीजन 3 (Bade Achhe Lagte Hain 3) शुरू करने जा रहा है। जिसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे होगा।

सोनी चैनल (Sony Tv Channel) का कहना है कि यह सीरियल का कोई लीप नहीं है। सीरियल के मुख्य पात्र राम कपूर और प्रिया ही हैं। इन भूमिकाओं को नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) ही निभा रहे हैं। लेकिन कहानी नई है। जिसमें शहरी एकाकीपन की एक परिपक्व प्रेम कथा रहेगी।

शो के नए सीजन को लेकर दिशा परमार कहती हैं- “बड़े अच्छे लगते हैं’’ के नए सीजन को लेकर मैं बहुत खुश हूँ। हमको दर्शकों ने पसंद किया इसीलिए अब इसकी विरासत को आगे ले जाने का काम हमको मिला है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस नयी कहानी को भी पसंद करेंगे।‘’

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button