Asian Games 2023: तीरंदाजी की महिला कंपाउंड स्पर्धा में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में गुरुवार को तीरंदाजी की महिला कंपाउंड स्पर्धा में ज्योति सुरेखा, परनीत और अदिति की तिकड़ी ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
कुश्ती में 50 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा गहलोत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बैडमिंटन में पी वी सिन्धु को र्क्वाटर फाइनल में और कुश्ती में अंतिम पंघाल को हार का सामना करना पड़ा।
भारत 19 स्वर्ण, 31 रजत और 32 कांस्य सहित कुल 82 पदक जीतकर चौथे स्थान पर है। एशियाई खेलों में भारत का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।