Arvind Kejriwal पर बनी फिल्म ‘झूठा कहीं का’ 6 मई को होगी रिलीज, दिल्ली में एक महीने में होंगे 4200 शो

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। जाने माने निर्देशक और खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता रवि टंडन ने एक फिल्म बनाई थी-‘झूठा कहीं का’। सन 1979 में प्रदर्शित इस फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू सिंह थे। इसके बाद 2019 में भी फिर ऋषि कपूर और जिम्मी शेरगिल, लिलीट दुबे को लेकर एक और ‘झूठा कहीं का’ भी बनी। लेकिन अब ‘झूठा कहीं का’ नाम से एक और फिल्म बनी है जिसमें अरविंद केजरीवाल प्रमुख भूमिका में हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर बनी इस फिल्म में उनके 45 करोड़ रुपए के राजमहल के साथ और भी बहुत कुछ दिखाया जाएगा। खास तौर से यह कि आम आदमी का ढोंग रचकर केजरीवाल ने शुरू से अब तक कैसे कैसे झूठ बोले।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली के साथ पूरा देश देख रहा है कि केजरीवाल पिछले 8 बरसों से किस तरह झूठ पर झूठ बोलकर जनता को धोखा दे रहे है। उनके झूठ और राजनीतिक यू टर्न देखकर सभी हैरान, परेशान हैं। अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में जिस तरह बिना किसी घोषणा, बिना किसी टेंडर के, अपने लिये एक राजमहल जैसा बंगला बनाया है उससे उनके ‘आम आदमी’ का ढोंग सभी के सामने पूरी तरह उजागर हो गया है।

सचदेवा कहते हैं- ‘’अरविंद केजरीवाल के झूठों एवं यू टर्न्स को दिखाने के लिए एक फिल्म ‘झूठा कहीं का’ बनाई गयी है। जिसमें उनके अनेख झूठों में कुछ प्रमुख झूठ, झूठ बोलकर माफी मांगना, झूठे वायदों और कुछ भी कहकर मुकरना, फैसले लेकर यू टर्न आदि को दिखाया गया है। जिससे उनकी असलियत प्रमाण के सामने उन्हीं की जुबानी सामने आ सकेगी।‘ दिल्ली भाजपा उनके झूठ को उजागर करने को एक अभियान के रूप में चलाएगी।‘’

इसके लिए शनिवार 6 मई से दिल्ली में “झूठा कहीं का” पहला शो होगा। उसके तुरंत बाद पूरी दिल्ली में 4 सप्ताह तक विशेष अभियान शुरू हो जाएगा। इस अभियान का संयोजन दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे। भाजपा ने इसके लिए दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button