अनुराग ठाकुर ने की पहलवानों के साथ 6 घंटे की लंबी चर्चा, कहा बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक हो जाएगी जांच पूरी, पहलवान बोले तब तक नहीं करेंगे आंदोलन

दिल्ली। युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज बुधवार को पहलवानों को आश्वासन दिया कि भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोपों की जांच इस महीने की 15 तारीख तक पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

पहलवानों के साथ छह घंटे की लंबी चर्चा के बाद अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि भारतीय कुश्‍ती संघ के चुनाव इसी महीने करा लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुश्‍ती संघ में एक महिला की अध्यक्षता में आंतरिक शिकायत समिति होगी।

खेल मंत्री ने बताया कि बैठक सकारात्मक माहौल में हुई और सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए गए। उन्‍होंने कहा कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफ आई आर वापस ले ली जाएंगी। पहलवानों ने इस बात पर सहमति जताई है कि वे 15 जून से पहले किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे।

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोपों के मददेनजर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान एक महीने से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button