70th National Film Awards: शर्मिला टैगोर की ‘गुलमोहर’ बनी सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म
संगीता श्री। देश में फिल्म पुरस्कारों की कमी नहीं। फिल्मफेयर (Filmfare Award) जैसे पुरस्कार तो काफी लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) देश के ऐसे फिल्म पुरस्कार हैं जिन्हें पाने का सपना हर फिल्म प्राणी देखता है।
हाल ही में 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (70th National Film Awards) की घोषणा हुई तो जिन्हें ये मिले उनके चेहरे खिल उठे। इन पुरस्कारों में दिग्गज अभिनेत्री शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिला। तो वहीं सभी भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ को मिला।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को मिला
जबकि सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार ‘कन्नड फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) की झोली में आया। वहीं ‘कांतारा’ (Kantara) के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला।
उधर इस बार भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों ने साझा किया। जिनमें नित्या मेनन (Nithya Menen) को तमिल फिल्म ‘थिरुचितरंबलम’ (Thiruchitrambalam) के लिए और मानसी पारेख (Manasi Parekh) को गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्स्प्रेस’ (Kutch Express) के लिए यह पुरस्कार मिला। पिछली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने यह पुरस्कार संयुक्त रूप से जीता था।
नीना गुप्ता को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार
हालांकि इस बार भी राष्ट्रीय पुरस्कारों में कुल मिलाकर दक्षिण सिनेमा की मजबूत पकड़ रही। लेकिन हिन्दी सिनेमा में जहां सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। वहाँ इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता (Neena Gupta) को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला।
अरिजित सिंह ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गीत लिए जीता पुरस्कार
गायक अरिजित सिंह (Arijit Singh) ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के गीत केसरिया (Kesariya) के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार अपने नाम किया। तो इसी फिल्म के लिए प्रीतम (Pritam) को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार भी मिला।
यह भी पढ़ें- Stree 2: ‘स्त्री 2’ की आँधी में उड़ गयी अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और संजय दत्त की फिल्म