वायनाड त्रासदी के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की पीएम मोदी से मुलाकात
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। केरल के वायनाड में हुई त्रासदी के बाद राज्यपाल की यह पीएम मोदी के साथ पहली मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया: “केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”
हादसे में अब तक 387 लोगों की हुई मृत्यु
बता दें कि केरल के वायनाड में 29 जुलाई को बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या अब तक 387 हो चुकी हैं। इनमें से 172 लोगों की पहचान हो चुकी है। जबकि 180 लोग अब भी लापता हैं। सर्च ऑपरेशन का आज 7वां दिन है।